IQOO Neo 9 Pro launch Date & Price – 12 GB Ram और Android 14 के साथ आएगा यह बेहतरीन स्मार्टफोन, जानों सभी डीटेल्स

IQOO कंपनी iQOO Neo 9 नाम से एक नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह iQOO Neo 9 सीरीज में दो फोन पेश करेंगे।

Launch date of IQOO Neo 9 Pro

जनवरी में iQOO कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी iQOO Neo 9 सीरीज लॉन्च करेगी। 

अफवाहों के मुताबिक हम इस मोबाइल फोन को 15 फरवरी को बाजार में देखने की उम्मीद कर सकते हैं। 16 जनवरी, 2024 को कंपनी ने फोन का पहला लुक जारी किया, जो अब उनकी वेबसाइट पर देखने के लिए उपलब्ध है। 

इसके अतिरिक्त, iQOO Neo 9 Pro की बाजार कीमत 35000 रुपए तक सूचीबद्ध है।

Iqoo Neo 9 Pro Launch date in India

iQOO Neo 9 Pro Signification

  • यह मोबाइल फोन 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज लेकर आ रहा है
  • यह मोबाईल फोन 5G network को सपोर्ट है
  • यह मोबाईल फोन 2 सिम डाली जा सकती है
  • यह मोबाइल फोन Origin OS के अपडेट के साथ आ रहा है
  • यह मोबाइल फोन Andriod 14 पर निधारित है।
  • इस मोबाइल फोन मूल्य 35,190 देखने को मिलेगा।
  • इस मोबाइल फोन में HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है।
  • इस मोबाइल फोन में audio jack Type C भी दिया गया है
  • इस मोबाइल फोन में इन स्क्रीन finger print sensor भी दिया गया है
  • ​इस मोबाइल फोन में stereo speaker भी दिया गया है
IQOO Neo 9 Pro
IQOO Neo 9 Pro

Design

अब बात करते हैं इस मोबाइल फोन के डिजाइन की। फोन की लंबाई 163.53 mm और चौड़ाई 75.68 mm होगी। साथ ही फोन की मोटाई 7.9 mm होगी और इसका वजन कुल 190 ग्राम होगा। 

इसके अलावा, आपके पास तीन रंग के वेरिएंट में से चुनने का विकल्प होगा: फाइटिंग ब्लैक, नॉटिकल ब्लू और रेड व्हाइट सोल

iqooIqoo Neo 9 Pro
Iqoo Neo 9 Pro

Display

अब बात कर लेते हैं इस मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में यह मोबाइल लेकर आ रहा है amoled डिस्पले और पहली बार देखने को मिलेगा 144 hz का रिफ्रेश रेट और इस मोबाइल फोन में Bezel-less with punch-hole display भी दी गई है जोकि इसको एक प्लस पॉइंट देती है।

IQOO Neo 9 Pro
Iqoo Neo 9 Pro

Rear Camera

अब बात कर लेते हैं इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में यह मोबाइल फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आपको मार्केट में देखने को मिलेगा और इसका पहला कैमरा आपको 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसमें 20x डिजिटल जूम तक कर सकते हैं और इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और इसके साथ आपको एलईडी फ्लैश का ऑप्शन भी दिया गया है और इस मोबाइल फोन में आप 8k@30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

IQOO Neo 9 Pro Camera
IQOO Neo 9 Pro Camera

Front Camera

इसके फ्रंट कैमरा के बारे में बात करें तो यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दे रहा है और इसके अलावा आपको स्क्रीन फ्लैश का ऑप्शन भी दिया जाएगा और Full HD@30 fps तक आप इस मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Bettery

इसके बैटरी बैकअप की बात करे तो यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है 5160 mAh की बैटरी और उसके साथ 120 w का फास्ट चार्जिंग जो कि आपका फोन को मिनट में कर देगा चार्ज इस मोबाइल फोन को आप 0 से 100 परसेंट मात्र 22 मिनट में कर सकते हैं और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।

Processor

Iqoo neo 9 pro processor
Iqoo neo 9 pro processor

इसके प्रोसेसर के बारे में बात करें यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है तगड़ा प्रोसेसर इसमें दिया गया है Snapdragon 8 gen 2 प्रोसेसर के साथ Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720) के प्रोटेक्शन के साथ यह मोबाइल फोन गेमिंग के लिए बहुत अच्छा माना जा रहा है अगर आप गेमिंग के लिए इस फोन को लेना चाहते हैं तो यह आपको कभी निराश नहीं करेगा।

iQOO Neo 9 Pro vs iQOO Neo 7 Pro

अब बात कर लेते हैं iQOO Neo 9 के कंपैरिजन के बारे में सबसे पहले हम इसका कंपैरिजन इसके पिछले वेरिएंट के साथ करेंगे जैसे कि आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन का iQOO Neo 8 वर्जन नहीं लॉन्च किया गया सीधा 7 के बाद 9 वर्जन लॉन्च किया गया है यह जापान में 8 नंबर अशुभ माना जाता है इसीलिए कंपनी ने डिसाइड किया है कि 7 के बाद सीधा 9 सीरीज को लांच किया जाए।

iQOO Neo 9 Pro vs iQOO Neo 7 Pro

सबसे पहले हम इसके प्राइस के बारे में बात करते हैं iQOO Neo 7 Pro अब 31000 एमआरपी पर लॉन्च हुआ था जबकि यह मोबाइल फोन लगभग 35000 में देखने को मिल सकता है और iQOO Neo की दोनों ही फोनों में आपको स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर देखने को मिलता है और इस मोबाइल फोन में आपको पिछले मोबाइल फोन के कंपैरिजन में थोड़ी ज्यादा बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा और इस मोबाइल फोन में स्टोरेज को भी बढ़ाया गया है बाकी सभी चीज सिमिलर ही मिल रही है

iQOO Neo 9 Pro vs Vivo V29 pro

अब बात कर लेते हैं इसके कंपटीशन के बारे में मार्केट में 3 महीने पहले Vivo में एक फोन लॉन्च किया था Vivo V29 Pro यह उसे फोन के साथ कंपटीशन में दिख सकता है अब इन दोनों फोन की बारे में बात करते हैं उसे मोबाइल फोन में आपको बैटरी 4600 माह की देखने को मिलेगी परंतु इस मोबाइल फोन में आपको 5160 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी उसे मोबाइल फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है लेकिन इस मोबाइल फोन में आपको दो सेटअप कैमरे का देखने को मिलता है 

iQOO Neo 9 Pro vs Vivo V29 pro

उस मोबाइल फोन विवो के मोबाइल फोन में आपको media tek dimensity 8200 प्रोसेसर देखने को मिलता है कि iQOO Neo 9 Pro मोबाइल में आपको वीडियो snapdragon 8 gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा अब देखते हैं मार्केट में कौन सा मोबाइल अपने कितने यूनिट बेचने में कामयाब रहता है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

4 thoughts on “IQOO Neo 9 Pro launch Date & Price – 12 GB Ram और Android 14 के साथ आएगा यह बेहतरीन स्मार्टफोन, जानों सभी डीटेल्स”

  1. Pingback: Vivo V30 Series Launch Date: - Taaza Article

  2. Pingback: Honor X9b Price And Specifications: हॉनर X9b 108 MP कैमरे के साथ किया लॉन्च... - Taaza Article

  3. Pingback: Redmi A3 Launch Date: रेड्मी लाया है बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन - Taaza Article

  4. Pingback: Vivo Y200e Launch In India, Design, Feature, Camera, Processor, All Detail - Taaza Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop