हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए बेस्ट गेमिंग मोबाइल फोन जो की 20000 के अंदर 2024 में गेमर की फर्स्ट चॉइस हो सकते हैं हम लेकर आए हैं हर ब्रांड से लगभग एक-एक फोन हम पांच होने की बात करेंगे जो कि कस्टमर के लिए फर्स्ट चॉइस होने वाले हैं 2024 में गेमिंग के लिए
Gaming Mobile Phones of 2024
Poco X6
पोको का एक मोबाइल फोन हाल ही में लॉन्च हुआ है जिसका नाम है Poco x6 जो कि आपको गेमिंग के लिए काफी हद तक पसंद आ सकता है यह मोबाईल फोन जनवरी माह 2024 में लॉन्च हुआ है जो की गेम्स के लिए पहली चॉइस हो सकता है जैसे कि आप जानते हैं की Poco अपने फोन सिर्फ गेमिंग के लिए ही बनता है
यह फोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए अवेलेबल है और इस फ़ोन का प्राइस आपको देखने को मिलेगा 22000 के आस पास। परंतु आप इस मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन उसे कर कर 2 से ₹3000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं
Poco X6 Features for Gamers
पोको x6 लेकर आ रहा है एक तगड़ा प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7s गन 2 जो कि आपको मिलेगा 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसकी डिस्प्ले आपको amoled में देखने को मिलेगी और इसका बैटरी 5100 एम की दी गई है और इसके साथ एक फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो की गेम उसके लिए बहुत खुशखबरी की बात है
इस मोबाइल में एक खुशखबरी है कि इस मोबाइल फोन के साथ आपको मिलेगा 3.5 एमएम का ऑडियो जैक जोकि आजकल के फोन में अवेलेबल नहीं देखने को मिलता और उसके साथ आपको एक दिन सेट फोटो खींचने के लिए कैमरा भी दिया गया है जो की ऑल ओवर इस फोन के लिए बहुत अच्छी खबर है।
IQOO Z7 Pro
अब बात कर लेते हैं इक के फोन के बारे में इक लेकर आ रहा है IQOO Z7 Pro मोबाइल फोन 23000 प्राइस टैग के साथ वेब सीटों पर अवेलेबल है लेकिन आप क्रेडिट कार्ड वगैरा लगाकर इस मोबाइल फोन को 20000 से नीचे का ले सकते हैं और यह मोबाइल ब्रांड भारत का नंबर वन गेमिंग फोन बनाने के लिए माना जाता है
IQOO Z7 Pro Features for Gamers
इक मोबाइल फोन लेकर आ रहा है 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज और इसके साथ आपको मिलेगी amoled डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ जो की काफी अच्छी डिस्प्ले मानी जाती है और अब इसकी बात करते हैं
प्रोसेसर की यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है media tek dimensity 7200 5G प्रोसेसर जो की स्नैपड्रेगन 782 5G से बढ़िया माना जाता है और इसके साथ-साथ आपको मिलेगा 64 मेगापिक्सल का कैमरा जो की काफी अच्छी फोटो खींच सकता है और इस मोबाइल फोन में आपको मिल रही है 5600 mAh की एक बड़ी बैटरी और उसके साथ 66 w का फास्ट चार्जिंग जो कि आपको कौन कमेंट में कर देगा चार्ज।
Lava Agni 2
अब बात कर लेते हैं लावा के फोन के बारे में यह कम ही गेमिंग फोन में देखा जाता है लेकिन एक उसका फोन है जो की गेमिंग के लिए अच्छा हो सकता है इसका नाम है Lava Agni 2 5G मोबाइल फोन यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है एक तगड़ा प्रोसेसर जो की काफी अच्छा हो सकता है यह मोबाइल फोन मार्केट में आपको 20000 के प्राइस में मिल रहा है
Lava Agni 2 Features for Gamers
लावा एक्ने तो मोबाइल फोन लेकर आ रहा है एक तगड़ा प्रोसेसर जो की है media tek dimensity 7050 6nm प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है एक amoled डिस्प्ले 120 hz के रिफ्रेश रेट के साथ और इस फोन में दिया गया है 4700 mAh का बैटरी बैकअप जो कि फास्ट चार्जर के साथ जो कि इसको चार्ज मिनट में कर सकता है
Realme 9 SE
Realme में भी एक गेमिंग फोन है जो कि आपको पसन्द आ सकता है लेकिन इसमें एक तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है यह मोबाइल फोन है Realme 9 5G SE मोबाइल फोन जो की तगड़े प्रोसेसर के साथ मार्केट में अवेलेबल है यह मोबाइल फोन आपको 19,500 में इजीली मार्केट में मिल सकता है
Realme 9 SE Features for Gamers
यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है स्नैपड्रेगन 778g प्रोसेसर जो की काफी तगड़ा प्रोसेसर माना जाता है और इसके अलावा इस मोबाइल फोन में दी गई है 5000 mAh की बैटरी जो की इसको काफी देर तक गेमिंग के लिए सहयोग करता है
इस मोबाइल फोन में एक डिसेंट कैमरा भी दिया गया है जो की काफी हद तक गेमर्स को एक प्लस पॉइंट देगा इस फोन को खरीदने के लिए मजबूर कर सकता है इस मोबाइल फोन का एक नेगेटिव फोन किया है कि यह मोबाइल फोन मार्च 2022 में रिलीज हुआ था और अब इस मोबाइल फोन को 2 साल हो चुके हैं
Infinix GT 10 Pro
अब बात कर लेते हैं एक तगड़े मोबाइल फोन की जो की है Infinix GT 10 Pro जो कि आजकल के गेम्स के लिए पहली च्वाइस है यह मोबाइल फोन एक तगड़े प्रोसेसर के लिए गेमिंग में जाना जाता है जो की 20000 के अंदर से अवेलेबल मिल जाता है और इस मोबाइल का प्राइस 21,999 है जो की क्रेडिट कार्ड लगाने के बाद नीचे आ जाता है
Infinix GT 10 Pro Features for Gamers
यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है media tek dimensity 8050 प्रोसेसर जो की स्नैपड्रैगन 870 की बराबरी करता है और इस मोबाइल फोन में आपको दी गई है 5000 mAh की बैटरी के साथ मिल रहा है और इसके अलावा इस मोबाइल फोन में amoled डिस्पले 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है और इस मोबाइल फोन में आपको एक तगड़ा कैमरा में मिल जाएगा जिसमें बैक कैमरा 108 मेगापिक्सल का दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा बत्ती मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि इस मोबाइल फोन को परचेस करने के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकता है