रेडमी कंपनी के द्वारा redmi a3 एक बेहतरीन स्मार्टफोन फरवरी माह में रिलीज किया जा रहा है, यह स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम पर काफी अच्छे फीचर दे रहा है।
What is the Launch Date of the Redmi A3 Smartphone?
Redmi कंपनी अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन redmi a3 स्मार्टफोन 23 फरवरी 2024 को भारत में रिलीज कर रही है। यह स्मार्टफो Redmi और Flipkart की ऑफिशल वेबसाइट पर सेल होता हुआ दिखाई देने वाला है।
रेड्मी a3 स्मार्टफोन अपने तीन राम के वेरिएंट्स के साथ भारत में आ रहा है, जो 3 GB, 4 GB और 6GB रैम के वेरिएंट हैं। इसमें आपको दो स्टोरेज के ऑप्शन भी मिल रहे हैं जोकि 64 GB और 128 GB स्टोरेज है।
What is the Price of Redmi A3 Smartphone?
इस स्मार्टफोन में आपको तीन कलर के डिजाइन देखने को मिल रहे हैं, इसके अलावा इसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलती है। जिसका प्राइस अलग-अलग है, यह प्राइस कुछ इस प्रकार है
- 3 GB RAM + 64 GB ROM Price – 7299/-
- 4 GB RAM + 128 GB ROM Price – 8299/-
- 6 GB RAM + 128 GB ROM Price – 9299/-
What are the Specifications of Redmi A3?
Redmi A3 स्मार्टफोन में काफी अच्छे और बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है, जिसे आप 1 TB तक एक्सटेंड भी कर सकते हैं। बाकी के फीचर कुछ इस प्रकार है।
- 6.7″ inch LCD Display Panel
- Three colours design (Olive Green, Midnight Black and Lake Blue)
- Custom UI based on Android Go(Android v13)
- Media Tek Processor
- Dual Camera Set-up
- 5000 mAh Bettery
- Fingerprint Sensor
यह भी पढ़े – Realme GT 5 Pro Launch Date and Specifications
What is the Design of Redmi A3?
रेड्मी a3 स्मार्टफोन आपको तीन कलर डिजाइन के साथ मिल रहा है जो डिजाइन Olive Green, Midnight Black और Lake Blue है इस स्मार्टफोन की लंबाई 168.3 mm है इस स्मार्टफोन की चौड़ाई से 76.3 mm है, इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.3 mm है, इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम है।
What is the Display Quality of Redmi A3?
इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच IPS LCD डिस्पले पैनल मिल रहा है। जिसके साथ 90 hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको 500 पीस की ब्राइटनेस देखने को मिल रही है। और यह स्मार्टफोन 195 ग्राम वेट के साथ आ रहा है, इस स्मार्टफोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
what are the Camera Specifications of Redmi A3?
इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। इसका में कैमरा 8 MP का है, जब किस कंट्री कैमरा इसमें 0.08 MP का है। स्मार्टफोन में आप Full HD तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। जिसके साथ LED फ्लैश भी दी गई है।
रेड्मी a3 स्मार्टफोन में आपको 5 MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें आप Full HD तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको स्क्रीन फ्लैश भी दी गई है। इसमें आपको Digital Zoom, Custom Watermark, Filters और Voice Shutter जैसे फीचर मिल रहे है।
What is the Processor of Redmi A3?
इस स्मार्टफोन में आपको Media Tek Helio G35 का प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जिसमें आपको ऑक्टा कोर की प्रोटेक्शन मिल रही है, इसके अलावा यह प्रोसेसर 12 nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
what is the Battery Capacity of Redmi A3?
रेडमी A3 स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 10w का फास्ट चार्ज दिया गया है, यह चार्ज टाइप सी पोर्ट का होने वाला है। इसके अलावा इसमें आपको 3.5 mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
Conclusion
Redmi A3 स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है, इसके अलावा इसमें अलग-अलग स्टोरेज के ऑप्शन भी दिए गए हैं, जो कस्टमर अपनी अकॉर्डिंग स्मार्टफोन को ले सकता है।
इस स्मार्टफोन में काफी नई फीचर भी डाले गए हैं, जो 10,000 की रेंज में काफी बेहतरीन है, इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी भी देखने को मिल रही है, जो आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है।
यह स्मार्टफोन 10,000 की रेंज में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 23 फरवरी 2024 से सेल होना स्टार्ट हो रहा है, अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है।
Pingback: Oppo F25 Launch In India: बजट फ़ोन चाहिए तो ये ओप्पो का फ़ोन है सिर्फ आपके लिए - Taaza Article