Vivo कंपनी ने अपनी आने वाली Vivo V30 Series Globally लॉन्च कर दिया है यह सीरीज हाल ही में चीन में रिलीज की गई है इसके बाद यह सीरीज भारत में जल्द ही लॉन्च की जा सकती है अगर आप इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह स्मार्ट फोन में काफी बेहतरीन फीचर दिए गए हैं जो आपके यहां पर पता चलाने वाले हैं।
Vivo V30 Series Launch Date
Vivo V30 स्मार्टफोन एक अच्छे प्राइस टैग के साथ भारत में लांच होने वाला है स्मार्टफोन अपने तीन राम वेरिएंट और चार कलर कलर डिजाइन के साथ भारत में लांच होने जा रहा है।
यह स्मार्टफोन डिजाइन वाइस बहुत खूबसूरत बनाया गया है यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में 30000 रुपए के करीब देखने को मिल सकती है, इस स्मार्टफोन के वेरिएंट कुछ इस प्रकार है।
8GB RAM + 128 GB Storage
8GB RAM + 256 GB Storage
12GB RAM + 256 GB Storage
12GB RAM + 512 GB Storage
What are the specifications for the Vivo V30 Series
Vivo V30 Series में काफी नए फीचर डाले गए हैं यह फीचर काफी बेहतरीन होने वाले हैं यह सभी फीचर कुछ इस प्रकार है
- 6.78″ Amoled display panel
- 5G Network Support
- Based on Android 14
- The operating system is Funtouch OS 14.
- Available in different colors (Bloom White, Waving Aqua, Lush Green और Noble Black).
- The actual weight of this device is 187 Grams.
- 2800 nit peak brightness.
- Dual Nano SIM slot
- Fingerprint Sensor & Gyroscope Sensor.
- Storage Type – UFS 2.2
- Dual camera set-up
- dust and splash resistant
Vivo V30 Series Display & Design
- इस फोन की स्मार्ट डिस्प्ले 6.78 इंच होने वाली है
- जिसमें आपको अमोलेड डिस्पले पैनल देखने को मिलने वाला है
- यह स्मार्टफोन 2800 nits peak की brightness दे रहा है।
- इस स्मार्टफोन में आपको HDR 10 + का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
- Vivo v30 स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ इस प्रकार होने वाला है 164.4 x 75.1 x 7.5 mm
- इस स्मार्टफोन का वजन 187 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन की स्टोरेज UFS 2.2 पर आधारित है
V30 स्मार्टफोन में आपको in-display fingerprint sensor देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसमें gyroscope का फीचर डाला गया है।
स्मार्टफोन में आपको चार कलर्स के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं जो कुछ इस प्रकार Bloom White, Waving Aqua, Lush Green और Noble Black है।
Vivo V30 Series Camera
इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है और इसके स्मार्टफोन में primary camera 50 MP का होने वाला है जबकि secondary camera 50 MP ultra-wide angle कैमरा है।
- इस स्मार्टफोन में आप 4K@30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
- Vivo v30 स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 50 MP का है
- जिसमें आप Full HD तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
- इस स्मार्टफोन में आपको dual LED Flash का ऑप्शन भी दिया गया है
इसमें एक बेहतरीन फीचर दिया गया है अगर आप वीडियो रिकॉर्ड करने के इच्छुक हैं तो इसमें आपको LED Ring Flash दी गई है जिससे आप अच्छी क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
Vivo V30 Series Battery
Vivo s30 series में आपको 5000 mAh की बैटरी बैकअप दिया गया है
इसके बॉक्स में आपको 80w का फास्ट चार्ज देखने को मिलेगा, जो आपके स्मार्टफोन को 0 से 100% मात्र 45 मिनट में चार्ज करने की क्षमता रखता है।
स्मार्टफोन में आपको चार्जिंग पोर्ट type-C दिया गया है
इस स्मार्टफोन में आपको 3.5 mm ऑडियो जैक नहीं मिल रहा है
Vivo V30 Series Performance & Processor
Vivo v30 एक अच्छा प्रोसेसर दे रहा है इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
स्मार्टफोन में आपको Octa-core (1×2.63 GHz Cortex-A715 & 3×2.4 GHz Cortex-A715 & 4×1.8GHz Cortex-A510) की प्रोटेक्शन देखने को मिल रही है।
इस प्रोसेसर का GPU Adreno 720 है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है और इस स्मार्टफोन में FunTouch OS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े – IQOO Z8 के हो जाओगे दीवाने, 256 GB स्टोरेज के साथ 20000 से भी काम पैसो पर मिलेगा ये फोन।
यह भी पढ़े – Vivo x100 Pro निकला Iphone का भी बाप, कैमरा क्वालिटी ऐसी की Iphone भूल जाओगे,
यह भी पढ़े – न्यू मोबाइल फ़ोन जो 2024 फरवरी में आते ही मचा देंगे धमाल, जानिए क्या होगी कीमत
Pingback: Honor X9b Price And Specifications: हॉनर X9b 108 MP कैमरे के साथ किया लॉन्च... - Taaza Article
Pingback: Oppo F25 Launch In India: बजट फ़ोन चाहिए तो ये ओप्पो का फ़ोन है सिर्फ आपके लिए - Taaza Article
Pingback: Mobile Release In March 2024: मार्च महीने में यह मोबाइल होंगे रिलीज़ - Taaza Article