Oppo स्मार्टफोन की बेहतरीन सीरीज OPPO F23 भारत में बहुत ही ज्यादा सफल रही थी, जिसकी वजह से जल्द ही भारत में oppo f25 स्मार्टफोन देखने को मिलने वाला है।
Oppo F25 सीरीज में हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं, जिसमें OPPO F25 और OPPO F25 Pro हो सकता है, यह स्मार्टफोन भारत में मार्च 2024 में रिलीज होने हैं।
OPPO F25 सीरीज भारत में 25000 से 30000 के बीच देखने को मिल सकती है। इस सीरीज में आपको 5G स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे, जो 8GB RAM से स्टार्ट हो रहे हैं।
What is the Price of Oppo F25 in India
Oppo F25 अभी भारत में रिलीज नहीं हुआ है, परंतु इसकी कुछ अफवाहों फैल रही है उसके मुताबिक, इस स्मार्टफोन का प्राइस समय 23,999 देखने को मिलने वाला है। स्मार्टफोन का स्टार्टिंग वेरिएंट 8 GB RAM और 256 GB ROM का होने वाला है।
यह भी पढ़े – Redmi A3 Launch Date: रेड्मी लाया है बेहतरीन फीचर वाला स्मार्टफोन
What are the Specifications of Oppo F25
इस स्मार्टफोन में को काफी बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे, जो कुछ इस प्रकार रहने वाले हैं।
- 6.7 inch, AMOLED Screen
- 950 peak brightness
- 120 hz refresh rate
- 8GB RAM & 256 ROM varient
- Based on Android 14
- Triple camera setup
- Mediatek Dimensity 7050
- 4G, 5G, VoLTE
- Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
- USB-C v2.0
- IR Blaster
What are the Color Options Available for Oppo f25
इस स्मार्टफोन में हमें तीन कलर के वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। जिसमें सिल्वर, डार्क ब्लू और मिडनाइट ब्लैक है
What is the Screen Size of Oppo f25
OPPO F25 स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है। इसके अलावा इसमें आपको amoled डिस्पले पैनल देखने को मिल रहा है। यह स्मार्टफोन 950 की पिक ब्राइटनेस और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दे रहा है। इसमें आपको पंच होल डिस्पले भी मिल रही है जो Full HD को सपोर्ट करने वाली है।
What is the Camera Quality of Oppo F25
इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जो जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 MP का है, इसका सेकेंडरी कैमरा 32 MP का है इसका माइक्रो कैमरा 8 MP का है।
इस स्मार्टफोन में आप 4K 60 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको एलईडी फ्लैश भी देखने को मिल रही है।
इस मोबाइल फोन में एक अच्छा सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है, जो 32 MP का है। जिसमें आप Full HD तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसके अलावा इसमें स्क्रीन फ्लैश भी दी गई है।
What is the Processor of Oppo F25
- Oppo f25 में हमें Mediatek Dimensity 7050 का चिपसेट देखने को मिल रहा है। जिसके साथ ऑक्टा कोर की प्रोटेक्शन मिलने वाली है।
- स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM का वेरिएंट देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन andriod 14 के साथ भारत में आ रहा है। इसके अलावा इसमें आपको IR Blaster भी देखने को मिल रहा है।
What is the Battery Capacity of the Oppo F25
इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 67 वोट का फास्ट चार्ज दिया गया है। यह चार्ज आपके स्मार्टफोन को 0 से 100% सिर्फ 40 मिनट में करने की क्षमता रखता है। स्मार्टफोन में आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल रहा है।
Conclusion
- यह स्मार्टफोन 24000 रुपए में काफी अच्छे फीचर दे रहा है। जिसमें आपको android 14 स्मार्टफोन देखने को मिलेगा, जो की लेटेस्ट वर्जन है।
- इसके अलावा इसमें एक अच्छा म्यूजिक ट्रैक का प्रोसेसर भी मिल रहा है।
- इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप काफी अच्छी वीडियो रिकॉर्ड करता है, यह फोन 24000 की रेंज में काफी अच्छा स्मार्टफोन है, मार्केट में अभी तक के फोनों को यह स्मार्टफोन काफी कड़ी टक्कर देने में कामयाब रह सकता है।
यह भी पढ़े – Vivo V30 Series Launch Date: विवो मोबाइल का 512 GB वाला यह स्मार्ट फ़ोन सिर्फ इतनी ही कीमत में…
Pingback: Vivo Y200e Launch In India, Design, Feature, Camera, Processor, All Detail - Taaza Article
Pingback: IQoo Z9 5G Launch In India: कम पैसो में बेहतरीन स्मार्ट फ़ोन अब देगा आपको IQoo सिर्फ इतने पैसो में - Taaza Article
Pingback: Oppo F25 Pro 5G - खतरनाक फीचर्स के साथ ओप्पो का यह फोन हुआ Launch - Taaza Article