January(2024) में रिलीज होने वाली Top OTT Web Series And Movies

जनवरी के महीने में Echo season 1 मार्वल की ने सीरीज से लेकर Salman Khan की Tiger 3 जैसी बेहतरीन मूवी OTT पर रिलीज होने जारी है आज उन उन्ही में से किन्ही चार Web Series और दो Movies के बारे में बताने जारा हु।

January में होने वाली रिलीज OTT Web Series

Marvel Spotlight कि तरफ से बनने वाली यह पहली सीरीज है जो की किसी एक करैक्टर की कहानी को रिप्रेजेंट करती है और इसमें करैक्टर ड्रिवेन स्टोरी प्ले की जाती है Marvel की बाकी सीरीज में से तुलना करते तो Marvel Spotlight में बनने वाली या आने वाली सभी स्टोरी थोड़ी डार्कर साइड में होती है

जिसमें एक्शन थ्रिलर देखने को मिलेगा और इसमें फेमस कैरेक्टर डेयरडेविल और किंगपिन भी देखने को मिलेंगे और यह सीरीज 16+ रेटिंग के साथ रिलीज़ हुयी है यह वेब सीरीज डिजनी हॉटस्टार पर 10 जनवरी को देखने को मिलती हुई दिखाई देगी।

बजट: शोबिज गैलोर की माने तो मार्वल ने इस सीरीज के लिए कुल 40 मिलियन डॉलर खर्च किए है और इस सीरीज का बड़ा हिस्सा VFX और CGI से बाहर एक दुनिया बनाने मैं खर्च किया गया है।

Star cast: Alaqua Cox, Chaske spencer, Tantoo Cardinal, Devery Jacobs, Cody Lightning, Graham Greene and Zahn McClarnon, Vincent D’Onofrio and Charlie cox

Release on 10 January on Disney+ and Hulu

2. The legend of Hanuman season 3

The legend of Hanuman season 2 की स्टोरी जहां पर खत्म हुई थी सीजन 3 की वहीं से स्टार्ट होती हुई दिखाई देगी जहां पर श्री हनुमान जी श्रीलंका पहुंच चुके थे अपनी वानर सेवा के साथ लंका के साथ युद्ध करने के लिए।

यह वेब सीरीज और यह वेब सीरीज disney+ हॉटस्टार पर 12 जनवरी से देखने को मिलेगी और यह सीजन लेजेंड्स ऑफ़ हनुमान सीरीज का आखिरी सीजन हो सकता है

बजट: अभी बजट किसी जानकारी नहीं मिल किसी भी सोर्सेज से रिलीज़ के बाद ही इसकी जानकरी मिल सकती है

Release on 12 January on Disney hotstar

इंडियन पुलिस फोर्स सीजन 1 प्राइम वीडियो की एक बहुत हम वेब सीरीज है इसमें प्राइम वीडियो नहीं बहुत खर्चा करा है यह वेब सीरीज पुलिस फोर्स के इर्द-गिर्द दिखाई देती पड़ेगी इसमें पुलिस कुछ केस सुलझाती हुई दिखाई देती हैं

इस वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा शिल्पा शेट्टी और विवेक अग्रवाल मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर 50 मिलियन से भी ज्यादा भी प्राप्त कर चुका है और यह वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी से देखी जा सकती है

बजट: हम अगर इंडियन पुलिस फाॅर्स सीजन 1 के बजट बात करे तो अप्प्रोक्सिमाटेली 200 Cr की उम्मीद लगाई जा रही है हालाकी अभी इस बजट की कोई भी ऑफिसियल पुष्टि नहीं मिल पाई है, ऐसे में देखने वाली बात होगी यह मूवी दर्शको को कितना लुभा पाती है और दर्शको का कैसा रिव्यु होगा ये तो अब रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा

Star cast: Siddharth Malhotra, Shilpa Shetty and Vivek Oberoi

Release on 19 January on prime video

4. Kill Soup Season 1

किलसू मूवी नेटफ्लिक्स की एक अहम मूवी है जिसमें स्टोरी लाइन में एक फैमिली के द्वारा एक मर्डर हो जाता है जिसको चपाती हुई दिखाई देगी जिसके दौरान पुलिस और फैमिली के बीच होने वाली प्रक्रिया के बीच यह मूवी निश्चित है

यह मूवी का ट्रेलर यूट्यूब पर 40 मिलियन से भी प्लस व्यू हासिल करने में कामयाब रहा है यह मूवी नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर 11 जनवरी से देखी जा सकती है

बजट: 11 तारिक को रिलीज होने वाली मूवी Kill Soup के बजट की बात करे तो कुल 40 Cr. की उम्मीद की जारी है और देखने वाली बात होगी की यह मूवी ott पे कैसे परफॉर्म करती है।

Star cast: Manoj Bajpayee, konkona Sen Sharma and anula navleker

Release on 11 January on Netflix

January में रिलीज होने वाली OTT Movies

जैसे कि आप जानते हैं टाइगर 3 सलमान खान की एक टाइगर फ्रेंचाइजी की मुख्य मूवी है जिसमें रितिक रोशन और शाहरुख खान का कैमियो भी दिखाया गया है जैसे कि आप जानते हैं टाइगर 3 स्पाई यूनिवर्स की का एक भाग है 

यह सिनेमा पर सुपर डुपर हिट रह चुकी है और अब इस मूवी को प्राइम वीडियो के द्वारा लॉन्च किया जा रहा है यह मूवी 7 जनवरी से प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है

बजट: हम अगर Tiger 3 के बजट की बात करे तो इस फिल्म मैं कुल 300 Cr एस्टीमेटेड है और यह मूवी यश राज फिल्म की सबसे महंगी मूवी में से एक है और वैसे भी Salman Khan की मूवी को हिट होने के लिए बजट नहीं वो खुद ही काफी है अब इंटरेस्टिंग रहेगा की दर्शको को मूवी कैसी लगती है

Star cast: Salman Khan, Katrina Kaif, Hrithik Roshan and Shahrukh Khan

Release on 07 January on Prime video

श्याम बहादुर से बहादुर मूवी एक आर्मी मैन पर आधारित मूवी है यह मूवी पहले थिएटर में रिलीज हो चुकी है इस मूवी ने 100 करोड़ से भी अधिक कमाई की है जबकि यह मूवी का कंपटीशन एनिमल जैसी एक्शन थ्रिलर मूवी के साथ था

अब यह मूवी OTT पर धमाका करने के लिए आ रही है यह मूवी zee 5 के प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी यह मूवी 26 जनवरी रिपब्लिक डे आफ इंडिया वाले दिन रिलीज करी जा रही है इस मूवी में भारत को चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध करता हुई देखिए गया है और इसके अलावा थोड़ी राजनीति के इर्द-गिर्द भी दिखाई देती है

बजट: हम अगर Sam Bahadur के बजट की बात करे तो यह मूवी कुल 55 Cr के बजट में बनी है और यह मूवी प्रोड्यूसर Ronnie Screwvala ने RSVP लेबल के साथ मिलकर बनाई है।

Star cast: Vicky Kaushal, Fatima Sana Shaikh and Sanya Malhotra

Release on 26 January on zee 5

As rumours movie and web series

इन सब मूवी और वेब सीरीज के अलावा पंचायत सीजन 3 जैसी वेब सीरीज और खिचड़ी 2, द लेडी किलर और यारियां 2 जैसी मूवी जनवरी माह में देखने को मिल सकती हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop