Lenovo की ओर से एक बेहतरीन टैबलेट मार्केट में लांच हो रहा है यह टैबलेट काफी बेहतरीन फीचर लेकर मार्केट में आ रहा है, Lenovo M20 5G टैबलेट तीन वेरिएंट के साथ आ रहा है, तीन वेरिएंट 6 GB, 8 GB, 12 GB कुछ इस प्रकार है।
Lenovo M20 5G Price in India
लेनोवो टैबलेट लेकर आ रहा है यह जल्द ही भारतीय सेल मार्केट आ रहा है यह मोबाइल फोन तीन वेरिएंट के साथ आ रहा है, तीनों ही वेरिएंट्स के प्राइस अलग-अलग आ रहे हैं। यह सभी फोन के प्राइस कुछ इस प्रकार है।
6 GB + 128 GB – Price 27,999/-
8 GB + 256 GB – Price 32,999/-
12 GB + 512 GB – Price 33,999/-
Lenovo M20 5G Features
यह टैबलेट काफी सारे बेहतरीन फीचर लेकर आने वाला है इस टैबलेट में आपको नीचे दिए गए सारे फीचर देखने को मिलने वाले हैं।
- 5G Network Support and speed up to 1 Gbps
- Dual nano sim card slot.
- Type-C Audio Jack.
- weight 510 gm
- Fingerprint sensor and Facial Recognition.
- 7200 mAh battery.
- Dual Stereo Speakers.
- Available Variant 6GB + 128GB, 8GB + 256GB and 12GB + 512GB.
- Expandable with a microSD card.
- wifi 5 Support and speed up to 866 Mbps
- Included with a dedicated graphics processor (GPU) and a specialized processor (APU) for specific tasks
- Based on Android
- Available in three different prices 27999, 32999, and 33999.
- Powerful Media Tek Processor.
- (1200 x 2000) Resolution.
- 10.4 inch LCD Display.
Lenovo M20 5G Display
लेनोवो काफी अच्छी डिस्प्ले लेकर आ रहा है। इस टैबलेट में LED डिस्प्ले मिल रही है यह 10.4 इंच की है, यह 2k रेजोल्यूशन के साथ आ रही है। इसमें 280 nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिल रही है, परंतु यह बाद में काफी कम है यह कस्टमर को काफी दिक्कत दे सकती है।
Lenovo M20 5G Camera
इस टैबलेट के कैमरा क्वॉलिटी को जान लेते है, इसका रियल कैमरा ड्यूल कैमरा सेटअप पर आधारित है, जिसका में कैमरा 13 मेगापिक्सल, जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है। जिसे आप काफी बढ़िया फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसके फ्रंट कैमरा की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
Lenovo M20 5G Processor
यह टैबलेट 6nm टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है जिसमें Media MediaTek MT8791 or MediaTek Kompanio 900T processor का प्रोसेसर मिल रहा है जिसमें octa-core (CPU with 2x Cortex A78 + 6x Cortex A55) की प्रोटेक्शन मिल रही है, यह प्रोसेसर काफी बेहतर परफॉर्म देगा।
Lenovo M20 5G Battery
इस टेबलेट में काफी अच्छी बैटरी क्वॉलिटी लेकर आ रही है। जिसमे 7200 mAh की बैटरी मिल रही है, कंपनी के द्वारा 8 से 10 घंटे बैटरी बैकअप की गारंटी दी गई है जो काफी अच्छी है।
इसके अलावा उसके साथ फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो कि आपका फोन को मिनट में चार्ज करने की क्षमता रखता है।