Lal salaam एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। जिसके टीजर में इंडिया-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच दिखाया गया है, जिसमें क्रिकेट के अलावा काफी दंगा देखने को मिलता है।
यह मूवी स्पोर्ट्स मूवी के साथ-साथ एक एक्शन मूवी भी होने वाली है। जिसमें तमिल सिनेमा के बड़े स्टार Rajnikanth का कैमियो देखने को मिल रहा है।
Who is the star cast and director of Lal Salaam movie?
लाल सलाम एक तमिल मूवी तमिल भाषा की मूवी है जो जल्द ही आ रही है इस मूवी को डायरेक्ट किया है ऐश्वर्या रजनीकांत ने जबकि प्रोड्यूस किया है यह मूवी Aishwarya Rajinikanth के द्वारा डायरेक्ट की गई है जबकि यह मूवी Subaskaran Allirajah द्वारा प्रोड्यूस की गई है
यह मूवी Lyca Productions के लेवल के द्वारा लाई जा रही है इसके अलावा इस मूवी में A. R. Rahman म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में देखने को मिल रहे है।
इस मूवी के मुख्य एक्टर Rajinikanth, Vishnu Vishal और Vikranth है इस मूवी में Rajinikanth का एक कैमियो के रूप में आने वाले हैं जबकि लीड एक्टर के रूम में Vishnu Vishal और Vikranth देखने को मिल रहे हैं। जबकि इस मूवी की हीरोइन के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है
What is the Release Date of Lal Salaam?
Lal Salaam मूवी पहले 26 जनवरी को रिलीज की जा रही थी परंतु अब Lal Salaam मूवी 9 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है इस मूवी के मुख्य एक्टर Rajinikanth, Vishnu Vishal और Vikranth है
What is the Runtime of Lal Salaam?
इस मूवी का रन टाइम अभी पूरी तरह से बताया नहीं गया है परंतु अफवाहों के अनुसार Lal salaam मूवी का रन टाइम 2 घंटे 30 मिनट से 2 घंटे 45 मिनट मिलने वाला है।
What is the Reason for the delay in the Release Date of Lal Salaam?
Lal Salaam मूवी की रिलीज डेट काफी वजह से delay करी गया है, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण वजह यह है कि यह मूवी पोंगल फेस्टिवल के सप्ताह में आ रही है। जबकि इस सप्ताह में काफी बड़ी मूवीस आ रही है।
जिसमे Dhanush की Captain Miller जबकि तेलुगू सिनेमा की दो बड़ी फिल्म भी आ रही थी जिसमें Mahesh Babu की Guntur Kaaram मूवी शामिल है। यह मूवी एक ही सप्ताह में आ रही है। जिसकी वजह से यह मूवी के कलेक्शन पर बहुत बड़ा फर्क पड़ता, इसीलिए इस मूवी की रिलीज डेट को बदलकर 9 फरवरी 2024 कर दिया गया है।
What is the budget of Lal Salaam?
इस मूवी का बजट 50 करोड़ के करीब बताई जा रहा है। जिसमें 40 करोड रुपए मूवी के प्रोडक्शन में खर्च हो गए हैं, जबकि बाकी के 10 करोड रुपए इसके प्रमोशन में खर्च किए गए हैं। यह मूवी कुल 50 करोड़ के बजट के साथ थिएटर में आ रही है
Lal Salaam Teaser, Trailer and Songs
लाल सलाम मूवी का टीजर 2 महीने पहले Sun TV के यूट्यूब चैनल पर तमिल लैंग्वेज में रिलीज किया गया था जिस पर अब तक 8 मिलियन से भी प्लस व्यू हो चुके हैं।
इस मूवी के गाने Sony Music South के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है इस मूवी के तीन गाने अभी तक देखने को मिले हैं जिसमें से एक गाना Jalali है जो हाल ही में रिलीज हुआ है जिससे 1.5 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है।
इसके अलावा aa pulla को 2 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है जबकि Ther Thiruvizha गीत को 2.2 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है।
लाल सलाम मूवी का ट्रेलर अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है जबकि इस मूवी के टीज़र को आए 2 महीने हो चुके हैं।
जबकि लाल सलाम मूवी 4 फरवरी 2024 को शाम 3:00 बजे Sun TV के यूट्यूब चैनल पर लाल सलाम मूवी का ऑडियो लॉन्च करने जा रही है
Pingback: Blackia 2 Movie - Dev Kharud की Blackia 2 होगी 8 मार्च को रिलीज़ - Taaza Article
Pingback: Deadpool & Wolverine Movie Teaser - Taaza Article