Under-19 World Cup: भारत ने सेमिफिनल में साऊथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, सचिन धास और उदय सहारन ने खेली शानदार पारी

Under-19 World Cup (ind u19 vs sa u19): भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में परवेश कर लिया है। जिसमें कप्तान उदय सहारन ने 81(124) रन की पारी खेली और वही सचिन धास ने 96(95) रनों की शानदार पारी खेल कर भारत को फाइनल में परवेश करवा दिया।

अंडर-19 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है दोनों टीम कुछ इस प्रकार है

भारत U19 (प्लेइंग XI)दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI)
आदर्श सिंहलुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू)
अर्शिन कुलकर्णीस्टीव स्टोक
मुशीर खान,डेविड टीगर
उदय सहारनरिचर्ड सेलेट्सवेन
प्रियांशु मोलिया, दीवान मरैस
सचिन धसजुआन जेम्स (कप्तान)
अरावेली अवनीश (विकेटकीपर),ओलिवर व्हाइटहेड
मुरुगन अभिषेकरिले नॉर्टन
राज लिम्बानीट्रिस्टन लुस
नमन तिवारीनकोबानी मोकोएना
सौम्य पांडेक्वेना मफाका
प्लेयिंग एलेवें

दोनों टीम की सफ़र के बारे में बात करें तो भारत ने लीग स्टेज में तीनों मैच में जीतकर सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया था ।जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच में से दो मैच जीत कर सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया था।

सुपर सिक्स में भारतीय टीम ने चारों मैच में जीत कर टॉप पर फिनिश किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम ने सुपर सिक्स में चार में से तीन मैच जीत कर दूसरे नंबर पर फिनिश किया है जिसकी वजह से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है।

यह भी पढ़े – भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से धूल चटाई, जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ़ द मैच, भारत सीरीज में 1:1 से की बराबरी

Under-19 World Cup: Ind U19 Vs Sa U19 Semi Final Match
Under-19 World Cup: Ind U19 Vs Sa U19 Semi Final Match – फोटो: सोशल मीडिया

Under-19 World Cup: Ind U19 Vs Sa U19

दक्षिण अफ्रीका U19 बलेबाज़ी

दक्षिण अफ्रीका U19 PowerPlay

  • दक्षिण अफ्रीका टीम ने पावर प्ले में बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट गवाकर 55 रन बनाएं।
  • ​भारत की तरफ से राज लिम्बानी ने दो विकेट लिए।
  • ​लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और रिचर्ड सेलेट्सवेन क्रिज पर खड़े हुए हैं।

दक्षिण अफ्रीका U19 Middle over

  • साउथ अफ्रीका टीम ने मिडिल ओवर के 30 ओवरों में दो विकेट गाकर 108 रन बनाए
  • भारत की तरफ से मुशीर खान ने दो विकेट लिए
  • ​लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 76 रन बनाकर मुशीर खान का शिकार बने।
  • ​रिचर्ड सेलेट्सवेन 44 रन बनाकर क्रिज पर खड़े हुए हैं।

साउथ अफ्रीका टीम 40 ओवर के बाद 4 विकेट गवाकर 163 रन बनाने में कामयाब रही साउथ अफ्रीका की तरफ से लुआन-ड्रे प्रिटोरियस रन बनाकर आउट हो गए जबकि रिचर्ड सेलेट्सवेन 44 रन बनाकर खड़े हैं भारत की तरफ से मुशीर खान और राज लिम्बानी ने दो-दो विकेट लिए है।

दक्षिण अफ्रीका U19 - फोटो: सोशल मीडिया
दक्षिण अफ्रीका U19 – फोटो: सोशल मीडिया

दक्षिण अफ्रीका U19 Death over

  • साउथ अफ्रीका टीम आखिरी 10 ओवर में तीन विकेट गाकर 81 रन बनाने में कामयाब रही।
  • भारतीय टीम ने इस दौरान तीन विकेट झटके।
  • ​जुआन जेम्स ने 19 गेंद पर 24 रन की पारी खेली जबकि ट्रिस्टन लुस नहीं 12 गेंद पर 23 रन की पारी खेली जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका टीम एक अच्छा टोटल बनाने में कामयाब रही है।

साउथ अफ्रीका U19 टीम 50 ओवर में 7 विकेट गवाकर 244 रन बनाने में कामयाब रही जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय टीम को चार 245 रन का टारगेट दिया, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने 76 रन बनाए और रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रन बनाए, भारत की तरफ से राज लिम्बानी ने तीन विकेट लिए।

भारत U19 बलेबाज़ी

भारत U19 PowerPlay

  • भारत ने पावर प्ले में बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट गवाकर 26 रन बनाएं।
  • साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन लुस ने दो विकेट लेने में सफल रहे।
  • प्रियांशु मोलिया और उदय सहारन क्रिज पर खड़े हुए हैं।
सचिन धास - फोटो: सोशल मीडिया
सचिन धास – फोटो: सोशल मीडिया

भारत U19 Middle over

  • भारत ने मिडल ओवर में बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट गवाकर 166 रन बनाएं
  • प्रियांशु मोलिया रूप में एक विकेट गिरा।
  • उदय सहारन और सचिन धस क्रिज पर खड़े हुए हैं।
  • ​साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन लुस ने एक विकेट लेने में सफल रहे।

भारतीय टीम 40 ओवर के बाद 4 विकेट गवाकर 192 रन बनाने में कामयाब रही है उदय सहारन 62 रन बनाकर और सचिन धस 81 रन बनाकर क्रिज पर खड़े हुए हैं भारत जीत से 53 रन दूर।

भारत U19 Death over

  • भारत डेथ ओवर 53 रन बनाने में सफल रही।
  • कप्तान उदय सहारन ने 81 रन बनाए और
  • सचिन धस 96 रन बनाए।
  • साउथ अफ्रीका की तरफ से क्वेना मफाका 2 विकेट लेने में सफल रहे।

भारत ने 48.5 ओवर में 8 विकेट गवाकर 248 रन बनाने में सफल रहे, कप्तान उदय सहारन ने 81 रन बनाए और
सचिन धास 96 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन और लुस क्वेना मफाका ने तीन दिन विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़े – WPL 2024: BCCI reveal schedule for Women’s Premier League Season 2

1 thought on “Under-19 World Cup: भारत ने सेमिफिनल में साऊथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, सचिन धास और उदय सहारन ने खेली शानदार पारी”

  1. Pingback: Under-19 World Cup: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा U19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच, जानो सारी जानकारी - Taaza Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop