Hyundai Creta 2024 न्यू फीचर्स से उड़ जाएंगे होश, काफी बड़े अच्छे बदलाव के बाद जानिए कब होगी लॉन्च

न्यू Hyundai Creta 2024 को भारतीय मार्किट में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होने की वाली है, ऐसे में बाकमाल के फीचर्स के साथ न्यू Hyundai Creta 2024 आएगी और इसका मूल्य 10.90 रुपए बेस वेरिएंट के लिए होनें वाला है।

न्यू Hyundai Creta 2024 अपडेट डिजाइन

न्यू Hyundai Creta 2024 के डिजाइन की बात करे तो यह कार एक न्यू अपडेट डिजाइन के साथ आती है, जिसमें हमें एक चौकार ग्रिल के साथ पूर्ण चौड़ाई वाली LED DRL, अपडेटेड LED हैडलाइट्स और जुड़ी हुई LED टेलिंगट्स के साथ आती है।

Hyundai Creta 2024 कुछ प्रमुख और जरूरी बातें

  • इंजन 1499 cc
  • गियर ट्रांसमिशन मैनुअल
  • सीटिंग कैपेसिटी 5
  • फ्यूल पेट्रोल
  • बॉडी टाइप SUV
Hyundai Creta 2024

कार में अपडेटेड डैशबोर्ड डिजाइन के साथ इंफोटेनमेंट के लिए ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले भी मिलती है और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसी बेहतरीन सुविधाओं से लैस है।

इंजन विकल्प

न्यू Hyundai Creta 2024 में हमें तीन इंजन ऑप्शन्स देखने को मिलते है

  • 115 PS/144 Nm 1.5 लीटर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है
  • 166 PS/253 Nm 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है
  • 115 PS/250 Nm 1.5 लीटर डीजल इंजन है

इस कार के सभी इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, और इस कार के इंजन का फ्यूल टाइप सिर्फ पेट्रोल है।

Hyundai Creta 2024

आंतरिक विशेषताएं

न्यू Hyundai Creta 2024 में हमें बहुत आंतरिएं फैसिलिटीज देता है जैसे:

  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलती है
  • 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है
  • सभी टायर्स में डिस्क ब्रेक मिलती है
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मिलता है
  • आगे वाली सीट पर इंटीग्रेटेड एयर सर्कुलेशन ऑप्शन मिलता है
  • कप धरने की जगह के साथ रियर सेंटर आमरेस्ट है
  • वाइस एनेबल्ड स्मार्ट पैनोरामिक सनरूफ (SX टेक ड्यूल टोन मैं अवेलेबल है और SX (O) ड्यूल टोन वेरिएंट मैं अवेलेबल है)
  • मेटैलिक प्रीमियम डोर स्कफ प्लेट्स (SX टेक ड्यूल टोन मैं अवेलेबल है और SX (O) ड्यूल टोन वेरिएंट मैं अवेलेबल है)
  • ड्राइवर रियल व्यू मॉनिटर
  • कोल्ड ग्लोव बॉक्स

Hyundai Creata 2024 मैं पांच पैसेंजर को बैठने को कैपेसिटी के साथ काफी बड़ी और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिलता है। 

माइलेज

Hyundai Creta 2024 के माइलेज की अभी हुंडई कंपनी द्वारा कोई अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। और हुंडई क्रेटा एन लाइन की बात करे जो को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के समान माइलेज की उम्मीद की जा रही है जिसका माइलेज लग भाग 16.76 Kmpl बताया हुआ है।

Hyundai Creta 2024

ऐसे में यही कहेंगे कि अभी अधिकारी तौर पर कोई पुष्टि नहीं है जब कोई अधिकारी तौर पर घोषणा होगी तभी सही माइलेज का पता चल पाएगा।

Hyundai Creta 2024 की सुरक्षा

Hyundai Creta 2024 की सुरक्षा सुविधाओं को ड्राइवर और बाकी साबी यात्रियों को सुरक्षा को ऊंचे स्तर पर सुरक्षा देने के लिए डिजाइन किया गाय है। जैसे:

  • स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर के साथ एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील (AHSS)
  • 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड ( Driver, Passenger, Side and Curtain )
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
  • रियर पार्किंग सेंसर्स
  • सभी टायर्स में डिस्क ब्रेक्स
  • बर्गलर अलार्म 
  • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल 
  • सीट बेल्ट प्रिटेंसर के साथ लोड लिमिटर
  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक 
  • इलेक्ट्रॉनिक का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) 
  • ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD)
Hyundai Creta 2024

19 सुरक्षा सुविधाओं के साथ लेवल 2 ड्राइवर सहायता प्रणाली है जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग (FCW) जैसी ड्राइवर को सुरक्षा की सुविधाएं मिलती है।

Color Options

2024 हुंडई क्रेटा मैं काफी अलग अलग रंगो के ऑप्शन्स है जो की आपके region के अकॉर्डिंग अलग हो सकत है, हुंडई क्रेटा 2024 के लिए Color options कुछ ऐसे है:

  • ग्लोइंग सिल्वर मेटैलिक
  • मिडनाइट ब्लैक मेटैलिक
  • मैग्नेटिक सिल्वर
  • टाइटन ग्रे मेटैलिक
  • गैलेक्सी ब्लू
  • क्रीमी व्हाइट
  • ड्रैगन रेड

यह सभी कलर हुंडई क्रेटा 2024 ने अपने ग्राहकों को विकल्पों की एक सुंदर लिस्ट देता है, ऐसे में आप अपनी पसंद का कोई भी कलर ले सकते है, ऐसे में कुछ अन्य विकल्पों का कुछ जगह के लिए किया गया है जैसे रोबस्ट एमरल्ड पर्ल, फायर रेड, रेंजर खाली, एटलस व्हाइट, यह रंग देश या क्षेत्र के अनुसार अवेलेबल है।

क्या हुंडई क्रेटा 2024 के लिए कोई डुअल टोन रंग उपलब्द है?

जी हां, हुंडई क्रेटा 2024 के लिए  ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में भी अवेलेबल है। ड्यूल टोन कलर विकल्प “ब्लैक रूप के साथ एटलस वाइटेक्स और SX (O) ड्यूल टोन वेरिएंट में उपलब्द है।

डिलीवरी समय

हुंडई क्रेटा 2024 बेस वेरिएंट के लिए अभी कोई डिलीवरी समय निर्धारित नहीं किया गया है, वैसे तो जानकारी के अनुसार हुंडई क्रेता को 16 जनवरी 2024 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद की जारी है, इसका शुरुआती कीमत लग भाग रु 10.90 लाख है।

Hyundai Creta 2024

यह कार SUV 1499 cc इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल में अवेलेबल होगी। जिसमें कम से कम 5 लोगो के बैठने को कैपेसिटी और एक SUV का बॉडी टाइप देखने को मिल सकता है।

हुंडई क्रेटा बहुत ज्यादा मांग को देखते हुए संभावना है की बेस वेरिएंट के लिए कम से कम 10 से 12 सप्ताह के डिलीवरी समय लग सकता है।

वैसे तो यह सिर्फ एक अनुमान है ऐसे में सही समय डिलीवरी का तो बुकिंग की संख्या और कंपनी की उत्पादन की क्षमता जैसे बहुत से कारणों पर निर्भर करती है।

हुंडई क्रेटा 2024 और स्कोडा कुशाक के साथ तुलना की गई है

कृपया ध्यान दें की यह स्कोडा कुशाक की स्पेसिफिकेशन, फीचर्स मॉडल और ट्रिम के अनुसार अलग हो सकते है उपर सिर्फ एक सामान्य आधार पर तुलना को गई है।

Rival of Hyundai Creta 2024

Hyundai Creta 2024 की टक्कर होंडा एलिवेट, टोयोटा हायराइडर, मारुति ग्रैंड वीटारा, स्कोडा कुशाक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रोस, वोल्क्सव टाइगुन जैसी कॉम्पैक्ट SUV को देती नजर आएगी और लोगो को यह कार कैसी लगती है ये तो 16 जनवरी 2024 को लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop