Best Mileage Cars In India (2024), सिर्फ 4 से 6 लाख रूपए में..

हम जब भी न्यू कार खरीदने की बात सोचते है तो best mileage car के साथ उसका मूल्य भी देखते है, आज मैं आपको ऐसी ही कारों के बारे मैं बताऊंगा को की बाडिया माइलेज के साथ साथ जड़ा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे,

Top Mileage Cars Price in India

Best Mileage Cars in India Detail

आज की बेस्ट माइलेज वाली कार Maruti Celerio (35 किलोमीटर पर लीटर), Maruti Wagon R Tour (34 किलोमीटर पर लीटर), Maruti Wagon R (34 किलोमीटर पर लीटर), Maruti Alto K10 (33 किलोमीटर पर लीटर), Maruti S-Presso (32 किलोमीटर पर लीटर) देखने को मिलती है ये सारी कार बड़ी कार उद्योग कंपनियों द्वारा बनाई गई है

1. Maruti Celerio

Maruti Celerio का बेस मॉडल के लिए भारतीय बाजार में मूल्य 5.36 लाख आर रुपए है, Maruti Celerio CNG का मूल्य 6.73 लाख रुपए से शुरू होता है, Maruti Celerio का ऑटोमैटिक का मूल्य 6.38 लाख है और इसमें 2 ऑप्शन भी मिलते है और इस कार में 8 वेरिएंट आते है जिसमें हमें 7 कलर ऑप्शन मिलते है

Maruti Celerio
Maruti Celerio

Maruti Celerio में 998cc इंजन मिलता है, जो की मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो मैं मिलती है, और वही बात करे पेट्रोल वेरिएंट की बात तो इसमें हमें 24.97 Kmpl mileage देखने को मिलती है और वही CNG वेरिएंट की बात करे तो इसमें हमें 35.6km/Kg देखने को मिलती है

वही कलर ऑप्शन में हमें 7 बाडिया ऑप्शन्स मिल जाते है जैसे की पर्ल मिडनाइट ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, कैफ़ीन ब्राउन, ग्लिस्टनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू

2. Maruti Suzuki Wagon R Tour

Maruti Suzuki Wagon R Tour कार फाइव सीटर है जो की 5.51 लाख से ले कर 6.41 लाख तक इंडिया में मिलती है, Maruti Wagon R Tour में हमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG मिलती है जो की सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिलती है

Maruti Suzuki Wagon R Tour​
Maruti Suzuki Wagon R Tour​

कंपनी का कहना है की इनकी Wagon R Tour 25.4 Kmpl माइलेज पेट्रोल इंजन में देती है और वही CNG में 34.74 km/kg देती है, बूट स्पेस की बात करते तो 341 लीटर का अच्छा स्पेस भी मिल जाता है अगर हम इंजन की बात करे तो maruti Wagon R Tour में हमें 998cc का इंजन देखने को मिलता है साथ मैं एयरबैग्स और ABS(Advance braking System) के अच्छे सेफ्टी फीचर्स मिलते है जो की ब्रेक लगते समय सभी टायर्स पर एक समान बल लगता जिससे कार स्किड नहीं करती और अच्छा कंट्रोल में रहती है

Maruti Suziki Wagon R Tour में हमें दो वेरिएंट के साथ दो सुंदर कलर में मिलती है और वो कलर सिल्की सिल्वर और सुपीरियर व्हाइट देखने को मिलता है।

3. Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Wagon R कार फाइव सीटर है और इसका मूल्य 5.54 लाख से लेकर 7.42 लाख भारत में मिलती है, Maruti Wagon R सेफ्टी रेटिंग में भी नंबर 1 पर है, Wagon R में 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ CNG ऑप्शन्स के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो में मिलती है

Maruti Suziki Wagon R​
Maruti Suziki Wagon R​

Maruti Wagon R में हमें इंजन 998 – 1197 cc देखने को मिलता है,और पेट्रोल इंजन में हमें 23.56 kmpl माइलेज मिलता है और CNG इंजन पर 34.05 km/Kg देखने को मिलती है और बूट स्पेस की बात करे तो Wagon R 341 लीटर मिलती है

Maruti Wagon R में हमें 3 ऑप्शन्स मिलते है और 11 वेरिएंट के साथ 9 कलर ऑप्शन मिलते है पुलसाइड ब्लू, मैग्मा ग्रे/ब्लैक रूफ, सिल्की सिल्वर, नूटमेग ब्राउन, गैलेंट रेड, गैलेंट रेड/ब्लैक रूफ, मिडनाइट ब्लैक।

4. Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 कार 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ मिलती है अगर मूल्य की बात करे तो बेस वेरिएंट का 3.99 लाख से लेकर 5.96 लाख भारतीय बाजार मैं मिलती है, और सेफ्टी की बात करे तो 2 स्टार के साथ आती है, Alto K10 1L पेट्रोल इंजन CNG ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है

Maruti Suzuki Alto K10​
Maruti Suzuki Alto K10​

Maruti Suzuki Alto K10 माइलेज दावा करती है की 24.39 kmpl पेट्रोल पे देती है और माइलेज 33.85 km/kg CNG पे देती है, Alto K10 के बूट स्पेस की बात करे तो 214 लीटर स्पेस का दावा करती है इसमें 8 वेरिएंट और 7 सुंदर कलर मिलते है, ऐसे में Alto K10 टकड़ा कंपीटीशन देती नजर आती है

Maruti Suzuki Alto K10 सिक्स कलर देखने को मिलते है जैसे सोल्डी व्हाइट, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रेट, मेटैलिक सिजलिंग रेड, पर्ल मेटैलिक अर्थ गोल्ड और मेटैलिक स्पीडी ब्लू

5. Maruti Suzuki S-Presso

Maruti suzuki S-Presso चार सीटर कैपेसिटी के साथ बेस वेरिएंट का मूल्य 4.26 लाख से लेकर 6.11 लाख देखने मिलता है सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो सेफ्टी रेटिंग 1 स्टार मिली है, S-Presso 1 लीटर पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन्स के साथ आती है

Maruti Suzuki S-Presso​

Maruti S-Presso 24.12 kmpl पर पेट्रोल पर देती है और CNG की बात करे तो 32.73 km/kg देती है, S-Presso के इंजन की बात करे तो 998cc देखने को मिलता है सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर) मिलते है और ABS (Advance Braking System) देखने को मिलता है

Maruti S-Presso में 8 वेरिएंट और 7 सुंदर कलर देखने मिलते है जैसे सॉलिड फायर रेड, मेटैलिक सिल्की सिल्वर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, सॉलिड व्हाइट, सॉलिड सिजल ऑरेंज,मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रेट और पर्ल स्टेरी ब्लू।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop