Itel कंपनी की तरफ से हमें एक बेहतरीन फोन स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है यह स्मार्टफोन 13 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है, इस स्मार्टफोन का नाम itel p55 plus है, यह काफी बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है जबकि इसका प्राइस काफी सस्ता देखने को मिल रहा है।
यह स्मार्टफोन Amazon की साइट्स पर 13 तारीख से सेल होना स्टार्ट हो जाएगा।
when is itel P55 Plus Coming?
Itel P55 Plus स्मार्टफोन 13 Feb से amazon पर सेल होना शुरू होगा, इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं परंतु दोनो स्मार्टफोन के प्राइस अलग अलग होंगे, इस स्मार्टफोन का starting Price 9,499 होगा, इसके वेरिएंट कुछ इस प्रकार हैं।
- 256GB ROM+16GB RAM (8GB+8GB Extended RAM)
- 128GB ROM+16GB RAM (8GB+8GB Extended RAM)
- 128GB ROM+8GB RAM (4GB+4GB Extended RAM)
What are the specifications of itel P55 Plus?
itel P55 Plus में काफी नए फीचर देखने को मिल रहे हैं जिसके साथ आपको काफी सस्ते दाम पर यह स्मार्यफोन मिल रहा है, यह फीचर काफी बेहतरीन होने वाले हैं यह सभी फीचर कुछ इस प्रकार है।
- 6.6″ IPS LCD display panel
- 5G network support
- 90 Hz refresh rate
- Based on Android 13
- The actual weight of this device is 186 Grams.
- Media Tek Dimensity 6080 Processor.
- Dual nano SIM + SDcard slot
- 5000 mAh battery and 45w fast charger
- Side Fingerprint Sensor & Gyroscope Sensor.
- Dual camera set-up
यह भी पढ़े – Lava Yuva 3: सिर्फ़ 6,799 रूपये में यह स्मार्टफोन दे रहा है AI Camera, जानिए पूरी जानकारी
itel P55 Plus Display & Design
- इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67″ इंच की होने वाली है।
- जिसमें आपको IPS LCD डिस्पले पैनल देखने को मिल रहा है।
- इस स्मार्टफोन में आपको 90 hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
- Itel P55 Plus स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ इस प्रकार होने वाला है 165 x 75.1 x 8.2l45 mm
- इस स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में punch hole डिस्प्ले भी मिल रही है।
- Itel P55 Plus स्मार्टफोन में आपको side display fingerprint सेंसर देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसमें Gyroscope का फीचर डाला गया है।
- इस स्मार्टफोन में Royal Green, Meteor Black और Meteor Purple डिजाइन है।
- इस स्मार्टफोन में Storage Type UFS 2.2 मिल रहा है।
itel P55 Plus Camera
स्मार्टफोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है
इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50 MP का होने वाला है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8 MP मैक्रो कैमरा है
इसके अलावा इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर मिल रहे हैं।
स्मार्टफोन में आप 1080p@30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
आईटेल P55 Plus स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है
जिसमें आप Full HD तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
इस स्मार्टफोन में आपको LED Flash का ऑप्शन भी दिया गया है
itel P55 Plus Bettery
आईटेल P55 Plus में आपको 5000 mAh की बैटरी बैकअप दिया गया है
इसके बॉक्स में आपको 45w का फास्ट चार्ज देखने को मिलेगा
यह स्मार्टफोन 10 मिनट में 0 से 25% बैटरी करने का दावा करता है।
इस स्मार्टफोन में आपको चार्जिंग टाइप चार्जिंग पोर्ट type-c दिया गया है
इस स्मार्टफोन में आपको 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है
itel P55 Plus Performance & Processor
आईटेल P55 Plus में आपको Unisoc T606 का चिपसेट देखने को मिलेगा।
यह प्रोसेसर 12nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है
इसका GPU MALI-G57 पर आधारित है।
स्मार्टफोन में आपको Octa core (1.6 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core) की प्रोटेक्शन देखने को मिल रही है
यह स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित है
Conclusion
Itel P55 Plus की इन सारे फीचर को मध्य नजर रखते हुए यह फोन काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है जिसमें एक बेहतरीन कैमरा आपको देखने को मिल रहा है इसके अलावा इसमें एक अच्छी बैटरी भी मिल रही है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग अवेलेबल है जो ओवरऑल इस मोबाइल फोन को काफी अच्छा बना देता है अगर आप एक ऑलराउंडर फोन लेना चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है।
यह भी पढ़े – Vivo V30 Series Launch Date: विवो मोबाइल का 512 GB वाला यह स्मार्ट फ़ोन सिर्फ इतनी ही कीमत में…
Pingback: Honor X9b Price And Specifications: हॉनर X9b 108 MP कैमरे के साथ किया लॉन्च... - Taaza Article