भारत बनाम अफगानिस्तान तीन टी20 मैच सीरीज का आगाज आज से हो गया है जिसके पहले मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है, जिसमें शिवम डूबे ने 40 बाल पर 60 रन की दबड़तोड़ पारी खेली और अफगानिस्तान टीम की एक ना चलने दी और भारत के लिए पहला टी20 मुकाबला जीत लिया और बन गए मन ऑफ द मैच।
भारत बनाम अफगानिस्तान
पहला T20 मैच भारत बनाम अफगानिस्तान मोहाली के ग्राउंड मे था। जिसमें भारत की ओर से कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे थे जबकि अफगानिस्तान की ओर से कप्तानी इब्राहिम जादरान कर रहे थे। जिसमें भारत में पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था प्लेईंग 11 कुछ इस प्रकार थी
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
First Inning Summary
Powerplay (1-6) अफगानिस्तान ने पावर प्ले में 33 रन बनाएं जिसमें से इब्राहिम जादरान ने 16 रन बनाएं और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 15 रन बनाएं। जिसमे शिवम दुबे ने 10 रन पर गुरदास का कैच छोड़ा था।
Middle over (7-15) अफगानिस्तान ने मेडल ओवर में 72 रन बनाएं जिसमें से अजमतुल्लाह उमरजई ने 26 रन बनाएं और मोहम्मद नबी ने 25 रन बनाएं। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने लिये 2 विकेट और शिवम दुबे ने लिया एक विकेट।
Death over (15-20) अफगानिस्तान ने डेथ ओवर में 53 रन बनाएं जिसमें से नजीबुल्लाह जादरान ने 19 बनाएं और मोहम्मद नबी ने 17 रन बनाएं। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने लिये 2 विकेट।
Overall Score Card
अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 158 रन बनाए। मोहम्मद नबी 2 चौके और 3 सक्को की मदद से बने 27 बोलों पर 42 रन जिसकी मदद से बने 158 रन और भारत को दिया 159 रन का लक्ष्य।
अफगानिस्तान पहली पारी
भारतीय बॉलिंग
- अर्शदीप सिंह -4 ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट नही ली,
- मुकेश कुमार – 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए,
- अक्सर पटेल – 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट ली,
- वॉशिंगटन सुंदर – 3 ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट नही ली,
- शिवम डूबे – 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया,
- रवि बिश्नोई – 3 ओवर में 35 रन देकर कोई विकेट नही ली.
Fall of Wickets First Inning
Wicket fall
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ 50/1 ओवर 7.6 (st. जितेश शर्मा b अक्षर पटेल)
- इब्राहिम जादरान 50/2 ओवर 8.2 (st. रोहित शर्मा b शिवम दूबे)
- रहमत शाह 57/3 ओवर 9.6 (b अक्षर पटेल)
- अजमतुल्लाह उमरजई 125/4 ओवर 17.1 (b मुकेश कुमार)
- मोहम्मद नबी 130/4 ओवर 17.6 (c रिंकू सिंह b मुकेश कुमार)
Second Inning Summary
Powerplay (1-6) भारत ने पावर प्ले में 36 रन बनाएं 2 विकेट गवाह कर जिसमें से शुबमन गिल ने 23 रन बनाएं और तिलक वर्मा ने 15 रन बनाएं और रोहित शर्मा हुआ जीरो पर रन आउट। जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट लिया।
Middle over (7-15) भारत ने मेडल ओवर में 95 रन बनाएं जिसमें से शिवम दुबे ने 41 रन बनाएं और जितेश शर्मा ने 31 रन बनाएं। जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और अजमतुल्लाह उमरजई ने लिये एक एक विकेट ।
Death over (15-20) भारत ने डेथ ओवर में 28 रन बनाएं जिसमें से शिवम दुबे ने 19 बनाएं और रिंकू सिंह ने 9 रन बनाएं।
भारत ने 17.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 159 बना दिए। जिसमे शिवम दुबे और जितेश शर्मा की महत्पूर्ण पारी थी शिवम दुबे ने 5 चौके और 2 सक्को की मदद से बने 40 बोलों पर 60 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा ने 5 चौके की मदद से बने 20 बोलों पर 31 रन बनाए जिसकी मदद से भारत 15 गेंदे रहे ही जीत गए जबकि अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट लिया।
दूसरी पारी
अफगानिस्तान बॉलिंग
- फजीलहाक फारुकी – 3ओवर्स में 26 रन देकर कोई विकेट नही ली,
- मुजीब उर रहमान – 4 ओवर्स में 21 रन देकर 2 विकेट ली,
- मोहम्मद नबी – 2 ओवर्स में 24 रन देकर कोई विकेट नही ली,
- नवीन उल हक – 3.3 ओवर्स में 43 रन देकर कोई विकेट नही ली,
- अजमतुल्ला ओमरजाई – 4 ओवर्स में 33 रन देकर 1 विकेट ली,
- गुलबदीन नायब – 1 ओवर में 12 देकर कोई विकेट नही ली.
Fall of Wickets Second Inning
- रोहित शर्मा 0/1 ओवर 0.2 (रनआउट इब्राहिम जादरान/रहमानुल्लाह गुरबाज़ )
- शुबमन गिल 28/2 ओवर 3.5 (st. रहमानुल्लाह गुरबाज़ b मुजीब उर रहमान)
- तिलक वर्मा 72/3 ओवर 8.4 (c गुलबदीन नायब b अजमतुल्लाह उमरजई)
- जितेश शर्मा 117/4 ओवर 13.5 (c इब्राहिम जादरान b मुजीब उर रहमान)
Match Wins and Awards
For his unbeaten 60*(40) in the chase, Shivam Dube is adjudged the Player of the Match 👏👏#TeamIndia win the 1st T20I by 6 wickets 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @IamShivamDube pic.twitter.com/mdQYdP8NsQ
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 15 गेंदे रहते 6 विकट से जीता मैच और शिवम दुबे को उनकी ताबड़ तोड़ पारी के लिए दिया गया Man of the Match का किताब। और मोहम्मद नबी ने लगाए सबसे ज्यादा 3 छक्के मैच में जबकि पूरे मैच में कुल 9 छक्के देखने को मिले।