Vivo कंपनी लेकर आ रही है Vivo x100 की सीरीज यह मोबाइल जो की 11 जनवरी से मार्केट में देखने को मिलेगा। हम आपको बताएंगे Vivo x100 Pro मोबाइल फोन के बारे में कुछ खास विशेषताएं। Vivo x100 Pro मोबाइल फोन दे सकता है आईफोन को कड़ी टक्कर इसका कैमरा आईफोन से काफी हद तक अच्छी फोटो खींचता है।
Vivo x100 Pro Detail
यह मोबाइल को कम लाइट में एक अच्छी फोटो खींचने का दावा करता है और यह एक हल्के वेट के साथ मार्केट में लॉन्च हो रहा है जिसका वेट सिर्फ 225 ग्राम है और यह 16 GB RAM और 512 GB स्टोरेज के साथ एक ही वेरिएंट में आ रहा है इसकी स्टोरेज UFS 4.0 स्टोरेज पर निर्धारित है मोबाइल फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन Android 14 और Funtouch OS 14 के साथ मिलेगा। यह कस्टमर को Vivo की ऑफीशियली वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल होता हुआ दिखाई देगा।
Vivo x100 Pro Display
Vivo x100 Pro मोबाइल फोन 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो रहा है। यह मोबाइल LTPO AMOLED डिस्पले देरहा है और HDR 10 + की सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ कस्टमर को संतुष्ट करता हुआ दिखाई देगा और इसमें 3000nits peak की ब्राइटनेस का फीचर भी दिया गया हुआ है। जो नॉर्मल फोन से बहुत ज्यादा अधिक रोशनी दिखाई देता हुआ देरहा है और इसका डिस्प्ले आकार 17 सेंटीमीटर है और पूरी डिस्प्ले आकार यह है। लंबाई में 164.05mm है और चौड़ाई में 75.28mm की लंबाई है। और मोटी में 8.91mm है यह मोबाइल फोन 3 साल की OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट का दावा करता है।
Vivo x100 Pro Camera Quality
Vivo x100 Pro मोबाइल फोन जिसमें तीन रियर कैमरा दिए गए हैं पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल 1 इंच सोनी IMX989 primary sensor के साथ दिया गया है। दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया हुआ है तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल ZEISS APPO Floating लेंस के साथ दिया गया है। यह कैमरा एक अच्छी फोटो खींचने के लिए बनाया गया है यह मोबाइल 100x Zoom की सुविधा भी देता है। इसकी तुलना iPhone 15 Pro की फोटो से किया गया है जो आपको इसके नीचे देदी जायेगी।
यह मोबाइल फोन का कैमरा काफी हद तक को कम रोशनी में iPhone 15 Pro से ज्यादा अच्छी फोटो खींचता है। और रंग भी iPhone 15 Pro से ज्यादा बढ़िया तरीके से एनहांस करता है और zoom सुविधा भी आईफोन से ज्यादा बढ़िया है जो लोग iPhone 15 Pro से अच्छा कैमरा क्वालिटी से फोटो खींचना पसंद करते हैं। उनको यह मोबाइल फोन संतुष्ट कर सकता है। और इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ दिया गया हुआ है इसमें एक एलइडी फ्लैश भी दी गई है।
Vivo x100 Pro Processor
Vivo x100 Pro मोबाइल फोन का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 4nm SoC के साथ साथ Immortalis-G720 GPU देता है। जो एक अच्छा गेमिंग प्रोसेसर माना जाता है snapdragon की तुलना में यह मोबाइल फोन का प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 का मुकाबला करता है क्योंकि यह स्नैपड्रेगन से सस्ता मिलता है। इसलिए यह मोबाइल आपको इस सस्ते दाम के साथ एक तगड़ा प्रोसेसर दे रहा है इस बढ़िया प्रोसेसर के साथ साथ गेमिंग को बढ़िया करने के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया हुआ है HDR गेमिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। जो आपकी गेमिंग अनुभव को एक अच्छे लेवल पर ले जाता है।
Vivo x100 Pro Battery
Vivo x100 Pro मोबाइल फोन आपको 5400mAh के बैटरी बैकअप के साथ-साथ एक फास्ट चार्जिंग भी देता करता है। इसके मोबाइल बॉक्स में एक 120 वोट का चार्ज दिया गया है। पर मोबाइल फोन 100 वॉट तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। और इसके साथ-साथ 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन 0 से 100% सिर्फ 30 मिनट में कर देता है जो की काफी हद तक अच्छा माना जाता है।
Vivo x100 Launch Date
Vivo x100 Pro मोबाइल 11 जनवरी 2024 को मार्केट में दिखाई देगा और यह मोबाइल का प्राइस 89,999 है। जो की iPhone 15 Pro से काफी हद तक कम है। और कैमरा क्वालिटी में आईफोन से काफी हद तक अच्छी फोटो आपको देने में सफल रहा है देखते हैं मार्केट में इस मोबाइल की कितनी चर्चा रहती है।
Vivo x100 Competitors
Vivo कंपनी द्वारा लांच होने वाले Vivo x100 Pro मुकाबला काफी बड़ी कंपनी वाले फोंस के साथ होने वाला है। जैसे की Iphone का iphone 15 pro और Samsung Galaxy S21 Ultra जैसी कंपनी के फोंस के साथ होता हुआ नज़र आ सकता है।