Samsung Galaxy S24 Ultra धाकड़ फीचर के साथ होगा लॉन्च, 200 MP कैमरा और भी बहुत कुछ…

Samsung Galaxy S Series लेकर आ रही है कुछ ब्रांड न्यू मोबाइल फ़ोन जो कर सकते है Customers को अपनी ओर प्रभावित करने के लिए। सैमसंग कंपनी के द्वारा 2024 की शुरुआत में ही एक बड़ी अनाउंसमेंट कर दी गई है 17 जनवरी को हो रहे हैं। Samsung Galaxy S Series के तीन मोबाइल फोन जिसके नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च कर सकती है। इस हम Samsung Galaxy S24 Ultra के सभी इम्पोर्टेन्ट फीचर की बातर करेंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra Significant

इस फोन का प्राइस लगभग 1,20,000 से 1,40,000 के बीच में देखने को मिल सकता है। यह सारे फ़ोन की information अभी officially confirm नही हुई है नीचे दी गई बाते rumours पर आधारित है। इस मोबाइल फोन की official information 17 जनवरी को सुबह 12:00 बजे अपडेट कर दी जाएगी।

Samsung Galaxy S24 Ultra

हम बात करेंगे Samsung Galaxy S24 Ultra के बारे में जो लेकर आता है काफी यूनिक और कुछ नए फीचर अपने साथ Samsung Galaxy S24 Ultra पहली बार लेकर आ रहा है 16GB राम और 256 GB स्टोरेज जिसको ओर अधिक एक्सटेंड नहीं किया जा सकता और इसके साथ Android 14 का सॉफ्टवेयर। यह मोबाइल फोन HDR सपोर्ट का फीचर भी लेकर आ रहा है 

यह फोन दे रहा है Water 💦 और Dust Resistant का फीचर जो हर एक फोन में नहीं देखा जा सकता यह फीचर इसको बना देता है बाकी फोनों से अलग। इस फोन में दो सिम की जगह दी गई है दोनों में नैनो सिम डालती है और दोनों सिम स्लॉट में 5G नेटवर्क का प्रयोग किया जा सकता है

Display

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra देरहा है 6.8 इंच की डिस्प्ले जिसे हम 17.27mm की बोल सकते हैं और यह डिस्प्ले Amoled में देखने को मिलेगी इसके साथ 120hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है इसके साथ यह मोबाइल फोन दे रहा है गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन और Bezel-less के साथ punch hole डिस्पले दी जा रही है और यह मोबाईल फोन देता है 2600 nits peak की ब्राइटनेस जो काफ़ी हद तक अच्छी मानी जाती है

Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra लेकर आ रहा है 4 कैमरा वाला फोन जिसमें पहला कैमरा 200 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है। और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और तीसरा कैमरा 10 मेगापिक्सल टेली फोटो कैमरा है जो 3 गुना तक ऑप्टिकल जूम कर सकता है और चौथा कैमरा 50 मेगापिक्सल है जो 5 गुना तक ऑप्टिकल जूम कर सकता है और इसमें एलईडी फ्लैश का फीचर भी दिया हुआ है।

यह कैमरा 8k@24fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो बाकी अन्य फोन नहीं कर पाते है। इस मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस से फोटो खींचता है। जबकि 4K@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जबकि बाकी मोबाईल फोन यह करने में असफल रहते हैं।

Battery & Charger

Samsung Galaxy S24 Ultra लेकर आ रहा है 5000 mAh का बैटरी बैकअप जिसके साथ हमें मिलेगा 45w वायर और 15w का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करगा और 0% से 65% सिर्फ 30 min में करता है यह मोबाइल फोन यूएसबी टाइप सी के पार्ट को सपोर्ट करता है जिससे आप आसानी से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Processor

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra दे रहा है Qualcomm SM8650-AC Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का एक मजबूत चिपसेट दे रहा है ऑक्टाकोर की लेयर जो कि आपका गेमिंग एक्सपीरियंस को ले जायेगा एक अलग लेवल पर और 120Hz का रिफ्रेश रेट आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को कर देगा और भी स्मूथ जिससे आपका गेमिंग एक्स्पेरिंस बढ़िया रहने वाला है

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Galaxy S23 Ultra

यह दोनों मोबाईल फोन एक सी खूबियों है परन्तु Samsung galaxy s24 ultra में snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है और दूसरी ओर Samsung galaxy s23 ultra में snapdragon 8 gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है जबकि Samsung galaxy s24 ultra की ब्राइटनेस 2600 nits peak की दी गई है दुसरी ओर Samsung galaxy s23 ultra की ब्राइटनेस 1750 nits peak की दी गई है। ऐसे और भी बहुत परिवतन देखने के लिए अभी हमे 17 जनवरी 24 का इंतज़ार करना होगा

Samsung Galaxy S24 Ultra

Competitors of Samsung

Samsung galaxy s24 ultra का मुकबला हो सकता है Xiaomi के आने वाले फोन के साथ जिसका नाम Xiaomi 14 Pro है जो आने वाले समय मार्केट में देखने को मिलेगा। दोनों मोबाईल फोन एक दूसरे के फीचर्स काफी हद तक मिलते है Xiaomi 14 Pro का मोबाईल फोन Samsung galaxy s24 ultra के सस्ते दाम पर मिल सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop