Samsung Galaxy S24 Series Launch- पहला Ai कैमरा जो की iPhone को भी पीछे छोड़ देगा

Samsung कंपनी ने अपने Samsung Galaxy S24 Series की फर्स्ट लुक रिवील कर दी है। Samsung Galaxy S24 सीरीज में हमको तीन फोन देखने को मिलेंगे जिम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra मोबाइल देखने को मिलने वाले हैं। 

जैसे की 2023 में Samsung कंपनी ने Samsung Galaxy S23 सीरीज को जनवरी में लॉन्च कर कर पूरे साल के लिए 2023 का बेस्ट फोन दिया था। उसी प्रकार Samsung कंपनी 2024 का बेस्ट फोन जनवरी में ही लॉन्च करके ट्रेंड सेट करने की ओर जा रही है।

About Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 यह सीरीज 21 जनवरी को मार्केट में आने वाली है यह मोबाइल फोन सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट और Amazon पर सेल होते हुए दिखाई देने वाले हैं यह मोबाइल फोन इस स्मार्टफोन में दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे इसमें एक 8GB RAM के साथ और दूसरा 12 GB RAM के साथ देखने को मिलेगा दोनों ही स्मार्टफोन के प्राइस अपनी अपनी रैम पर निर्धारित होने वाले हैं Samsung Galaxy S24 सीरीज के सारे फोन की प्राइस की लिस्ट आ चुकी है Samsung Galaxy S24 सीरीज के उन प्राइस की लिस्ट है जो कंपनी के द्वारा सील होने के लिए सबसे पहले आने वाले हैं यह कुछ इस प्रकार है।

Prize Range For All Varients

  • Samsung Galaxy S24 (8GB/256GB) Price -79,999/-
  • Samsung Galaxy S24 (8GB/512GB) Price -89,999/-
  • Samsung Galaxy S24 Plus (12GB/256GB) Price -99,999/-
  • Samsung Galaxy S24 Plus (12GB/512GB) Price -1,09,999/-
  • Samsung Galaxy S24 Ultra (12GB/256GB) Price -1,29,999/-
  • Samsung Galaxy S24 Ultra (12GB/512GB) Price -1,39,999/-
  • Samsung Galaxy S24 Ultra (12GB/1TB) Price -1,59,999/-
Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 सबसे अच्छी बात कि यह सीरीज कैसे बाकी फोनों से अलग बनती है Samsung Galaxy S24 सीरीज पहली बार लेकर आ रहे रही है Galaxy AI कैमरे वाला फोन जो की ऑटोमेटिक स्कैन कर कर जैसे आप चाहो वैसे फोटो को एडिट कर देगा और इसको पीएनजी में कन्वर्ट करने में आपकी मदद करने वाला है।

इस मोबाइल फोन के डिजाइन के बारे में बात की जाए तो यह मोबाइल फोन थोड़ा यूनीक कॉन्सेप्ट लेकर मार्केट में आ रहा है। यह मोबाइल फोन चोरस शॉप में देखने को मिलने वाला है। इसकी साइडों को थोड़ा कर्वी में बनाया गया है। जिससे इस फोन के डिजाइन को अलग लोक मिलती है। स्मार्टफोन में काफी सारे कलर डिजाइन भी देखने को मिलने वाला है जो कुछ इस प्रकार हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra

Color Options

Samsung Galaxy S24 

(Sapphire Blue, Jade Green, Amber Yellow, Cobalt Violet, Onyx Black)

Samsung Galaxy S24 Plus 

(Sapphire Blue, Jade Green, Cobalt Violet, Onyx Black)

Samsung Galaxy S24 Ultra 

(Titanium Blue, Titanium Green, Titanium Orange, Titanium Gray, Titanium Black, Titanium Violet)

Samsung Galaxy S24 Ultra को बाकी दोनों फोनों से अलग इसलिए बनती है क्योंकि इस मोबाइल फोन को टाइटेनियम फिनिश दी गई है। जिससे यह प्रोटेक्शन के मामले में और भी ज्यादा प्रीमियम फीचर देता है क्योंकि टाइटेनियम बॉडी मोबाइल की हॉटनेस को सोकने में मदद करती है।

Battery

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन 4000 mAh की बैटरी लेकर आ रहा है।
Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन 4900 mAh की बैटरी लेकर आ रहा है।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी लेकर आ रहा है।

Main Display

  • Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन 156.4mm (6.2″ full rectangle) / 152.3mm (6.0″ rounded corners) में आने वाला है।
  • Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन 169.1mm (6.7″ full rectangle) / 164.5mm (6.5″ rounded corners) में आने वाला है।
  • Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 172.5mm (6.8″ full rectangle) / 172.2mm (6.8″ rounded corners) में आने वाला है।

Rear Camera - Resolution (Multiple)

  • Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन 200.0 MP + 50.0 MP + 12.0 MP + 10.0 MP का कैमरा है।
  • Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन 50.0 MP + 10.0 MP + 12.0 MP का कैमरा है।
  • Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन 50.0 MP + 10.0 MP + 12.0 MP का कैमरा है।

अक्सर ही देखने को मिलता है कि मोबाइल फोन में Gorilla Glass Victus 2 आजकल के फोन में डाला गया है। परंतु Samsung Galaxy S24 सीरीज में नया Corning Gorilla Glass Armour की प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में पहली बार उतारने वाला है इससे कंपनी की सोच के बारे में पता चलता है कि कंपनी हमेशा एक कदम आगे का सोने की कोशिश करती है।

Samsung Galaxy S24 Series

तीनों ही स्मार्टफोन के वेट की बात करें तो स्मार्टफोन के वेट में काफी फर्क देखने को मिलने वाला है। जहां पर Samsung Galaxy S24 Ultra का वेट 232 ग्राम देखने को मिलने वाला है और दूसरी और Samsung Galaxy S24 Plus का वेट 196 ग्राम देखने को मिलने वाला है और सबसे हल्का मोबाइल फोन रहने वाला है Samsung Galaxy S24 जिसका वेट मात्र 167 ग्राम होने वाला है।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 सीरीज के तीनों की फोटो की तुलना करें तो काफी डिफरेंस देखने को मिलने वाला है जहां पर सैमसंग गैलेक्सी एस अल्ट्रा मोबाइल फोन में ऑक्टा कोर का सीपीयू देखने को मिलने वाला है और दूसरी ओर बाकी दोनों फोन में दिखाकर का सीपीयू देखने को मिलने वाला है।

जहां पर Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra दोनों ही फोन में Quad HD सपोर्ट करता है वही Samsung Galaxy S24 मोबाइल में सिर्फ Full HD रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है दोनों के साइज में भी काफी डिफरेंस देखने को मिलने वाला है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop