अफगानिस्तान टीम भारत के साथ तीन मैचों को टी20 सीरीज भारत के साथ खेलने आई है। इस सीरीज मैं 11 जनवरी को पहला मैच मोहाली मैं खेलेगी। पहली बार है की दोनो टीम इंटरनेशनल टी20 सीरीज मैच की सीरीज खेली जा रही है. लेकिन टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने से पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है.
India vs Afghanistan Series:
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। इस सीरीज मैं दोनो टीम के बीच 3 मैच खेले जाएंगे और इसका पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली मैं खेला जाएगा. यह मैच भारत के समय अनुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
अफगानिस्तान के वर्ल्ड क्लास स्पिनर बॉलर Rashid Khan पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. पहले न्यूज मिल रही थी की राशिद खान सिर्फ एक मैच के लिए बाहर हुए है इसका मतलब था की अखरी 2 मैच खेल सकते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होता हुआ नज़र आ रहा है।
लेकिन अब मिली न्यूज से पता चला है की राशिद खान पूरी सीरीज से बाहर हो गए है. यह बात अफगानिस्तान टीम के कप्तान इब्राहिम जादरान ने एक इंटरव्यू मैं बताई है। ऐसे मैं अब अफगानिस्तान टीम पूरी सीरीज मैं राशिद खान के बिना ही खेलती हुई नज़र आएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस about Rashid Khan:
मोहाली मैच से ठीक पहले अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, को राशिद खान पूरी तरह फिट नही है, और साथ मैं कहा राशिद खान टीम के साथ ही रहेंगे लेकिन खेलेंगे नही, ऐसे मैं कहा को आशा करते है की वो जल्दी ठीक हो. और जादरान ने कहा कि राशिद अभी डॉक्टर के साथ रिहैब कर रहे है ऐसे में पूरी टीम को उनकी कमी खलेगी।
अफगानिस्तान टीम को कितना बड़ा झटका लगा है, इसका हिसाब एप इस से लगा सकते है की राशिद खान टी20 रैंकिंग मैं नंबर 6 पर है, ऐसे मैं आप साफ देख पाओगे की अफगानिस्तान टीम की स्पिन गेंदबाजी कितनी कमजोर हो जायेगी जब राशिद खान टीम मैं नही होंगे क्यों राशिद खान एक वर्ल्ड क्लास बॉलर तो है ही साथ मैं एक अच्छे बैट्समैन भी है।
टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों मैं Rashid Khan ने पूरे 82 मुकाबलों मैं अफगानिस्तान को रिप्रेजेंट किया है जिसमें राशिद खान ने पूरे 130 विकेट लिए है और सिर्फ 6.16 के अच्छी इकॉनमी के साथ लिए है जिसमें चार बार 4 विकेट लिए है और दो बार 5 विकेट लिए है जो की बहुत बाडिया आंकड़े है।
वही भारत में खेले गए मुकाबलों की बात करे तो राशिद खान ने भारतीय जमीन पर कुल 22 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए है और वो भी सिर्फ 5.98 की इकोनॉमी के साथ जिसमें दो बार 4 विकेट लिए है और दो बार 5 विकेट लिए है।
वही अगर रशीद खान की बैटिंग की बात करे तो हमने रशीद खान को अच्छी बलेबाज़ी करते हुए IPL में बहुत से मैचों में धुआदार बालेबाजी करते हुए और लंबे लेब धक्के लगे हुए हुए भी देखा है, ऐसे में अफगानिस्तान टीम इस बड़े झटके से कैसे उबर पाती है, इसके लिए हमें 11 जनवरी का इंतजार करना होगा जब दोनो टीमें मोहाली मैं आमने सामने होंगी।
The 👑 is nicely getting back at it! @rashidkhan_19 🤩#AfghanAtalan | #INDvAFG2024 pic.twitter.com/RlFAyLb1C6
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 10, 2024
टी20 सीरीज के लिए दोनो टीमों के चुने गए खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमान गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेट कीपर), जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम डूबे, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, कुदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
इब्राहिम जादरान (कप्तान), इकराम अलिखिल (विकेट कीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), रहमत शाह, हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुदहीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद और गुलबदीन नायब.
🚨 𝐒𝐐𝐔𝐀𝐃 𝐀𝐋𝐄𝐑𝐓! 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2024
AfghanAtalan Lineup revealed for the three-match T20I series against @BCCI. 🤩
More 👉: https://t.co/hMGh4OY0Pf | #AfghanAtalan | #INDvAFG pic.twitter.com/DqBGmpcIh4