Poco X6 Pro Signification and Launch Date in India. सिर्फ इतने मे?

आज हम बात करने वाले हैं Poco X6 सीरीज के बारे में जो कुछ ही दिनों में दिखने को मिलेगी। जैसे कि आप जानते हैं यह फोन अपने तगड़े प्रोसेसर के लिए जाना जाता है और इसने अपनी गेमिंग अनुभव से काफी हद तक अपने ग्राहकों को संतुष्ट किया है इसके साथ-साथ यह कम दाम में अच्छा प्रोसेसर वाले फोन देने में सफल रहा है हम आशा करते है ऐसी ही Poco X6 सीरीज में देखने को मिलेगा हम बात करने वाले हैं Poco X6 Pro के बारे में जो लांच होने वाला है 2024 के पहले ही माह में इसकी घोषणा सुनकर ग्राहकों के मन में उत्सुकता जाग चुकी है।

यह मोबाइल फोन चीन में पहले ही रिलीज कर दिया गया था Xiaomi कंपनी के द्वारा जैसा कि आप जानते हैं Xiaomi कंपनी के अंदर ही Poco आता है इन्होंने चीन में Redmi K70F के नाम से यह फोन लॉन्च किया हुआ है जो आपको किसी भी वेबसाइट पर आसानी से देखने को मिल जायेगा। इस मोबाइल फोन को भारत में Poco X6 Pro के नाम से कुछ नए विशेषताएं डालकर लाया जा रहा है।

Poco X6 Pro Signification

Poco X6 Pro मोबाइल फोन लेकर आ रहा है Hyper OS अपडेट के साथ ही लॉन्च हो रहा है जबकि कंपनी ने काफ़ी फोनों में वादा किया था कि यह अपडेट बाकी फोनों में दे दिया जाएगा परंतु अभी तक दिखने को नहीं मिला। इस मोबाइल फोन में यह अपडेट आपको फोन के साथ ही देखने को मिलेगा और इसके अलावा इस फोन में आपको 5G नेटवर्क के 11 बैंड का सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

Poco X6 Pro signification

इस फोन में दो सिम के स्लॉट दिए गए हैं जिसमें नैनो सिम डालती है और दोनों ही सिमो में 5G नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है इस मोबाईल फोन में आपको 12GB RAM और 512GB स्टोरेज देखने को मिलेगी जिसको आप और ज्यादा नहीं बढ़ा सकते हैं इस मोबाईल फोन में आपको दिया गया है इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जोकि आपके फोन की लुक को और भी फैंसी बनाता है।

Display

Poco X6 Pro Display

Poco X6 Pro मोबाइल फोन लेकर आ रहा है पहली बार CrystalRes डिस्पले जो आ रही है मार्केट में पहली बार 1500 एमोलेड डिस्प्ले के साथ जिसमें आपको मिलेंगे 68 बिलियन प्लस से भी ज्यादा कलर और 120Hz का रिफ्रेश रेट जो आपके फ़ोन की स्मूदनेस को कर देगा और भी ज्यादा बेहतर। इस मोबाइल फोन में 2160Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है और इसके साथ-साथ आपको मिलेगी 1800 nits peak की ब्राइटनेस जो आजकल के फोनों के हिसाब से थोड़ी कम है लेकिन आपके फोन को बहुत ही रोशन कर देगी।

Camera

Poco X6 Pro

इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल मैन प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा दिया गया है जिससे आप आसानी से एक बढ़िया फ़ोटो ले सकता हैं और रात में फोटो खींचने के लिए एलईडी फ्लैश का इंतजाम किया गया है जो आपको देगा रात में फोटो खींचने का एक अच्छा अनुभव। इसमें फ्रंट कैमरा जिसको आप सेल्फी कैमरा भी कह सकते हैं यह 16 मेगापिक्सल तक की फोटो खींच सकता है

Processor

Poco X6 Pro मोबाइल फोन लेकर आ रहा है Media Tek dimensity 8300 Ultra का एक स्ट्रांग मजबूत प्रोसेसर जो आपके गेमिंग अनुभव को कर देगा बहुत ही अच्छा मजेदार इस मोबाइल फोन का Antutu बेंचमार्क स्कोर 14,64,228 है जिससे पता चलता है कि यह फोन कितना तगड़ा है एक तगड़ी गमों के लिए जैसे BGMI, Free Fire और Call of Duty इस मोबाइल फोन में आसानी से खेली जा सकती है और अच्छे ग्राफिक्स पर जैसे कि HDR, Ultra HDR के साथ स्मूथली खेली जा सकती है 

Poco X6 Pro

यह मोबाइल फोन लेकर आ रहा है 5000 mm VC कॉलिंग और वाइल्ड बूस्ट 2.0 ऑप्टिमाइजेशन जो गेमिंग को कर देगा और भी ज्यादा बढ़िया इसकी मदद से मोबाइल फोन जब भी गरम होंगे यह कूलिंग सिस्टम आपके मोबाइल फोन को तुरंत ही ठंडा कर देगा और आपके मोबाइल फोन में किसी भी प्रकार का कोई बफर या लग नहीं देखने को मिलेगा।

Charger & Battery

Poco X6 Pro में देखने को मिलेगा 5500 mAh की एक तकड़ा बैटरी बैकअप जो लंबे समय तक चलेगा और इसको चार्जिंग करने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो आपके फोन को मिनटों में कर देगा चार्ज इस मोबाइल फोन में Xiaomi P2 कस्टम चीप एंड G1 बैट्री मैनेजमेंट चीप दिया गया है जिससे आपकी बैटरी गर्म और बाकी प्रॉब्लम से बच पाएगी और एक अच्छा अनुभव दे पाएगी

Poco X6 Pro Gaming Processor

Launch Date in India

Poco X6 Pro मोबाइल फोन 11 जनवरी शाम 8:00 बजे को देखने को मिलेगा Poco की ऑफिशल साइट और फ्लिपकार्ट की ऑफिशल साइट पर सेल होगी शुरू और अपने लिमिटेड स्टॉक के साथ इस फोन का प्राइस 25000 से 30000 में देखने को मिलेगा।

Poco X6 Pro vs Poco X5 Pro

Poco X5 Pro मोबाइल फोन और Poco X6 Pro मोबाइल फोन में तुलना की जाएगी जैसे कि आप जानते ही हैं Poco X5 Pro पिछले साल रिलीज हुआ था जबकि Poco X6 Pro मोबाइल फोन 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो रहा है Poco X5 Pro मोबाइल में 5000 mAh की बैटरी देखने को मिली थी जबकि Poco X6 Pro मोबाइल में अपने को 5500 mAh की बैटरी देखने को मिलती है 

Poco X6 Pro

Poco X5 Pro मोबाइल में MIUI का अपडेट देखने को मिलता है जबकि Poco X6 Pro मोबाइल में आपको Hyper OS का अपडेट देखने को मिलेगा Poco X5 Pro का प्रोसेसर Snapdragon से बनाया गया था जबकि Poco X6 Pro मोबाइल का प्रोसीजर Media Tek dimensity से बनाया गया हुआ है

Competitors

Poco X6 Pro के कंपटीशन में एक और फोन उठा रहा है जिसका नाम है Redmi note 13 Pro जो इसके साथ ही रिलीज हो रहा है और दोनों में एक सी क्वालिटी देखने को मिलेगी वह फोन लेकर आ रहा है 200 मेगापिक्सल के कैमरा और Snapdragon 7s gen 2 के प्रॉसेसर साथ और दोनों ही फोन सिमिलर से प्राइस टैग जे साथ मार्केट आ रहें हैं देखते है कोन मार्केट में ज्यादा पकड़ बनाने में सफल रहेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

1 thought on “Poco X6 Pro Signification and Launch Date in India. सिर्फ इतने मे?”

  1. Pingback: Poco X6 Neo Specifications - Taaza Article

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop