Oppo F25 Pro 5G: Oppo की नई सीरीज OPPO F25 भारत में 29 फरवरी 2024 को रिलीज हो चुकी है, इस सीरीज में हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं जिसमें से OPPO F25 5G और OPPO F25 Pro 5G है।
यह दोनों ही फोन काफी अच्छे फीचर लेकर आ रहे हैं, हम इस ब्लॉक में OPPO F25 Pro 5G के बारे में बताने वाले हैं, कि यह स्मार्टफोन क्या-क्या बेहतरीन फीचर दे रहा है।
OPPO F25 Pro 5G भारत में दो कलर के वेरिएंट के साथ आ रहा है, जिसमें हमें लावा रेड और ओसियन ब्लू कलर देखने को मिल रहा है। इसमें दो स्टोरेज के ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिसमे 128 GB और 256 GB है।
What is the Price of Oppo F25 Pro 5G
इस स्मार्टफोन में आपको दो प्राइस देखने को मिलेंगे क्योंकि स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज के ऑप्शन मिल रहे हैं, और दोनों की ही प्राइस अलग-अलग दिए गए हैं, इसमें आपको 128 GB Storage वाले स्मार्टफोन का प्राइस 23,999 है, जबकि 256 GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन का प्राइस 25,999 है, अगर आप स्मार्ट फोन को खरीदना चाहते हैं, तो Oppo और Flipkart की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।
What are the Specifications of the OPPO F25 Pro 5G
OPPO F25 सीरीज में काफी बेहतरीन फीचर्स दे रही है, आपको ओप्पो f25 प्रो में फीचर कुछ इस प्रकार देखने को मिल रहे हैं।
- 6.7 inch, AMOLED Screen
- 120 Hz refresh rate
- Starting variant 8GB RAM & 128 ROM
- Based on Android 14
- Operating system based on ColourOS
- Triple camera setup
- Media Tek Dimensity 7050 processor
- 4G, 5G, VoLTE
- WiFi 6E
- dual nano sim slot
- In the display fingerprint sensor
- 5000 mAh Bettery
- Storage Type UFS 3.1
What is the Design of Oppo F25 Pro 5G
इस मोबाइल का डिजाइन कुछ इस प्रकार रहने वाला है, इसकी मोटाई 161.6 mm इसकी लंबाई 74.7 mm और इसकी मोटाई 7.5 mm है। इस मोबाइल फोन में आपको दो कलर्स के वेरिएंट मिल रहे हैं, जिसमें लावा डार्क और उसैन ब्लू कलर है। इस स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम है।
What is the Screen Size of OPPO F25 Pro 5G
OPPO F25 Pro स्माटफोन की डिस्प्ले 6.7 इंच अमोलेड डिस्पले पैनल दे रहा है, जिसके साथ 120 हज का रिफ्रेश रेट और 500 नीड्स की पिक ब्राइटनेस मिल रही है। यह स्मार्टफोन की डिस्प्ले HDR 10 Plus का सपोर्ट करती है।
What is the Camera Quality of the OPPO F25 Pro 5G
स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, जिसमें में कैमरा 64 MP, सेकेंडरी कैमरा 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और माइक्रो कैमरा 2 MP का है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश भी दी गई है, जिसके साथ आप 4K@30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इसका फ्रंट कैमरा 32 MP का है, जिसमें आप फुल 4k@30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकती हैं। इन सबके अलावा इसमें डुअल वीडियो रिकॉर्ड एक्स्ट्रा एचडी और स्लो मां का ऑप्शन भी दिया गया है।
What is the Processor of OPPO F25 Pro 5G
OPPO F25 Pro स्माटफोन एक बढ़िया प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जिसमें आपको Media tek dimensity 7050 का अच्छा प्रोसेसर मिल रहा है, इसके साथ ऑक्टा कोर की प्रोटेक्शन भी दी गई है, इसके अलावा यह प्रोसेसर 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
इस स्मार्टफोन में आपको मेमोरी कार्ड का ऑप्शन भी मिलता है, इसमें आपको मेमोरी कार्ड स्लॉट अलग से दिया गया है, जिसे आप TB तक एक्सटेंड कर सकते हैं।
What is the Battery Capacity of the OPPO F25 Pro 5G
स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 67 volt का फास्ट चार्ज दिया गया है, जो आपके स्मार्टफोन को 0 से 100% मात्र 48 मिनट में करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको कोई भी 3.5 mm जैक नहीं दिया गया है।
Pingback: Moto Edge 50 Pro की भारत में एंट्री - Taaza Article