Motorola कंपनी अपना तगड़ा स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro लेकर आ रही है जो हमें अप्रैल के माह में देखने को मिलने वाला है, यह स्मार्टफोन काफी एग्रेसिव प्राइस टैग के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है।
What is the price and lunch date of Moto Edge 50 Pro in india?
Motorola कंपनी अपनी Moto Edge 40 सीरीज का सक्सेसर Moto Edge 50 लेकर आ रही है, यह स्मार्टफोन की कुछ लेक्स निकलकर आ चुकी हैं, और माना जा रहा है यह स्मार्टफोन 3 अप्रैल 2024 को रिलीज हो रहा है।
Moto Edge 50 Pro की कुछ लिख पहले ही निकाल कर आ चुकी थी, जिसमें से इसके प्रोसेसर स्नैपड्रेगन जैन 3 का होने वाला है, इसके अलावा इसमें हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा,
अफवाहों से पता चला है, कि यह स्मार्टफोन का प्राइस 55000 से 60000 के बीच देखने को मिल सकता है, इस स्मार्टफोन में तीन कलर्स के वेरिएंट है, और तीनों ही कलर्स के वेरिएंट्स का प्राइस अलग-अलग होने वाला है।
What are the specifications of Moto Edge 50 Pro?
यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है जो काफी यूनिक होने वाले हैं या फीचर कुछ इस प्रकार है
- 6.7 inch, AMOLED display panel
- 165 hz refresh rate
- Starting varient 12GB RAM & 256 ROM
- Based on Android 14
- Triple camera setup
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- 4G, 5G, VoLTE
- dual nano sim slot
- In display fingerprint sensor
- 4500 mAh Bettery
- Memory Card shot not available
What is the screen size of Moto Edge 50 Pro?
Moto Edge 50 Pro यह स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आ रहा है, जिसके साथ हमें अमोलेड डिस्पले पैनल मिल रहा है, यह स्मार्टफोन 165 हॉर्स का रिफ्रेश रेट भी दे रहा है, जो काफी यूनिक रिफ्रेश रेट है,
इस स्मार्टफोन में हमें तीन कलर्स के वेरिएंट देखने को मिल रहे है, जिसमें से सिल्वर, पर्पल और ब्लैक कलर होने वाले हैं, यह स्मार्टफोन का स्टार्टिंग वेरिएंट 12 GB राम से स्टार्ट हो रहा है, माना जा रहा है, यह स्मार्टफोन का प्राइस हमें 55000 से 60000 के करीब देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें – Oppo F25 Pro 5G – खतरनाक फीचर्स के साथ ओप्पो का यह फोन हुआ Launch
What is the camera quality of Moto Edge 50 Pro?
यह स्मार्टफोन आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है, जिसमें आपको में प्राइमरी कैमरा 50 MP का देखने को मिलेगा, जबकि 13 mm wide-angle camera और एक 73 mm telephoto shooter के साथ साथ 6x zoom भी दे रहा है, इसके अलावा स्मार्टफोन में आप 4K 60 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसके साथ आपको एलईडी फ्लैश भी दी गई है।
इस स्मार्टफोन की सेल्फी कैमरा के बारे में अभी कोई भी इनफॉरमेशन निकाल कर नहीं आए हैं, जबकि माना जा रहा है इसका सेल्फी कैमरा हमें 32 MP का देखने को मिल सकता है।
What is the Processor of Moto Edge 50 Pro?
Moto Edge 50 Pro एक तगड़ा प्रोसेसर दे रहा है ,जो काफी न्यू प्रोसीजर है इस स्मार्टफोन में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट देखने को मिल रहा है, जिसके साथ हमें ऑक्टा कोर की प्रोटेक्शन मिल रही है, जबकि यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी तगड़ा प्रोसीजर है, इसमें आप एचडीआर से भी प्लस की गेमिंग कर सकते हैं।
What is the battery capacity of the Moto Edge 50 Pro?
इस स्मार्टफोन में हमें 4500 mAh की एक तगड़ी बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 125 वोट का फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो आपके फोन को मिनट में चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें आपको 50 वोट का वायरलेस चार्ज का भी सपोर्ट मिल रहा है, यह स्मार्टफोन में आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा, जबकि 3.5 mm ऑडियो जैक अवेलेबल नहीं है।
यह भी पढ़ें – Mobile Release In March 2024: मार्च महीने में यह मोबाइल होंगे रिलीज़
Pingback: OnePlus Nord 4 Price In India - Taaza Article