Lava कंपनी की तरफ से Lava Yuva 3 हमें एक बेहतरीन फोन स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है यह स्मार्टफोन 7 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है।
यह स्मार्टफोन Amazon की साइट्स पर 7 तारीख से सेल होना स्टार्ट हो जाएगा, इस स्मार्टफोन का नाम लावा युवा 3 है, यह काफी बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है जबकि इसका प्राइस काफी सस्ता देखने को मिल रहा है।
when is lava Yuva 3 coming?
लावा Yuva 3 स्मार्टफोन 7 Feb से Amazon पर सेल होना शुरू होगा, इस स्मार्टफोन में आपको दो स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं परंतु दोनो स्मार्टफोन के प्राइस अलग अलग होंगे, जबकि 4 GB/64GB का प्राइस सिर्फ 6,799 होगा, यह काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है।
What is the Features of Lava Yuva 3?
यह स्मार्टफोन अपने साथ बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है इसमें बहुत बेहतरीन फीचर देखने को मिलने वाले हैं इसमें कुछ पिक्चर की लिस्ट पहले ही निकालकर आ चुकी है इसके पिक्चर कुछ इस प्रकार रहने वाले हैं।
- Two nano SIM slot and one memory Card shot.
- 4G network support
- 90 Hz refresh rate
- Side fingerprint Sensor
- 3.5mm Audio Jack
- Gyroscope Supported
- based on Android 13
- three-year OS updates and Four-year patch updates.
- UFS 2.2 ROM
- Unisoc T606 Processor
- RAM expandable up to 8 GB
- Available in three colors.
- 4 GB RAM and 64 GB storage and 4 GB RAM and 128 GB storage
- Starting Price 6,799/-
Yuva 3: Maxx Storage, Maxx Fun!
— Lava Mobiles (@LavaMobile) February 4, 2024
Starting 6,799/-
✅ 64/128GB UFS 2.2 ROM
✅ 4GB RAM + 4GB Virtual RAM
✅ 18W Fast Charging & 5000mAh Battery
Available on Amazon.
Sale Starts from 7th Feb, 12 PM#Yuva3 #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/XDoGuIRexp
यह भी पढ़ें – Nothing कंपनी ने की अगले स्मार्टफोन की घोषणा। जानिए Spacifications…
What is the design of Lava Yuva 3?
इस स्मार्टफोन में काफी अच्छे डिजाइन देखने को मिल रहे हैं, Lava के इस स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ इस प्रकार रहने वाला है कुछ इस प्रकार है इसकी लंबाई 164.2 mm है, इसकी चौड़ाई 76 mm है और इसकी मोटाई 8.45 mm है इसके अलावा इसमें Eclipse Black, Cosmic Lavender और Galaxy White colour option देखने को मिल रहे हैं।
What is the display panel of Lava Yuva 3?
लावा Yuva 3 में 6.5 in साइज जिसमें IPS LCD डिस्पले पैनल देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसकी डिस्प्ले 90 hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली है इसमें Bezel-less punch-hole display मिल रही है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है जिसमे 64 GB और 128 GB हैं।
What is the quality of the Lava Yuva 3 camera?
लावा Yuva 3 के कैमरे के बारे में बताएं तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रहा है जिसमें आपको 13 MP AI कैमरा देखने को मिलने वाला है जिसका फ्रंट कैमरा 5 MP का होने वाला है इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल फ्लैश भी देखने को मिल रही है जिसके आप आसानी से Full HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
What is the processor of Lava Yuva 3?
इस फोन में आपको एक अच्छा प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। इसमें chipset Unisoc T606 और GPU Mali-G57 है CPU Octa core (1.6 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A55), इसके अलावा इसकी टेक्नोलॉजी 12 nm पर आधारित है इस स्मार्टफोन का antutu benchmark score 200k से अधिक हैं।
How much battery backup of Lava Yuva 3?
अगर इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो या स्मार्टफोन 5000 mAh की बैटरी दे रहा है, इस स्मार्टफोन के बॉक्स के अंदर हमें 18 W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है इसमें आपको टाइप सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिलेगा, जिससे आप मिनटो में अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं।
Which customer should buy Lava Yuva 3?
Lava Yuva 3 स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम पर मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में काफी अच्छा कैमरा दिया गया है यह एक सस्ता स्मार्टफोन के साथ-साथ एक अच्छे कैमरे क्वालिटी का स्मार्टफोन है। जिनको सस्ते दाम पर अच्छे फीचर्स को स्मार्टफोन चाहिए उनके लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा रहने वाला है।
यह भी पढ़ें – Oppo Reno 11 5G Price, Features – कमाल के फीचर्स से लैस है ओप्पो रेनो 11 5G
Pingback: Itel P55 Plus Specifications - Taaza Article