India vs England, 5th Test – भारत बनाम इंग्लैंड यह पांचवां टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धरमशाला में आज दुसरे दिन का खेल खेला जा रहा है।
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर
India vs England, दुसरे दिन का खेल खत्म भारत 473-8
- आज सुबह भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शबमैन गोल बैटिंग करने आए, दोनो ने मिलकर 200 रनों की सांझेदारी की।
- कप्तान रोहित शर्मा और शबमैन गिल दोनों ने शतकीय पारी खेली, रोहित 103 और शबमैन 110 रन बनाकर आउट हुए।
- सरफराज खान और डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पदिक्लाल दोनों ने अर्दशतकीय पारी खेलकर आउट हुए।
- दूसरे दिन का खेल खत्म होते होते भारत 473 पर 8 विकेट के नुकसान पर है।
- भारत की तरफ से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह अभी भी क्रीज पर खड़े है और कल भारत की तरफ से बैटिंग करते हुए नजर आयेंगे।
- इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 4 विकेट, टॉम हार्टले ने 2 विकेट और जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स दोनों ने एक एक विकेट लिया है।
भारत का आठवां विकेट गिरा
- रविचंद्रन अश्विन 5 गेंदों में 0 रनों की पारी खेली।
- टॉम हार्टले ने एक ही ओवर में दूसरा विकेट लिया।
भारत का सातवां विकेट गिरा
- रविन्द्र जडेजा 50 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए।
- टॉम हार्टले ने lbw किया जडेजा को और लिया अपना पहला विकेट।
भारत का छठा विकेट गिरा
- ध्रुव जुरेल 24 गेंदों में 15 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।
- शोएब बशीर को मिला विकेट, बशीर को चार विकेट मिले चुके है।
भारत का पांचवां विकेट गिरा
- डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पदिक्काल 103 गेंदों में 65 रनों की पारी खेलकर आउट हुए है।
- शोएब बशीर को विकेट मिला, शोएब बशीर तीन विकेट ले चुके है।
- भारत का स्कोर 403 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए है।
देवदत्त पदिक्काल का अर्धशतक
एक और डेब्यू, एक और अर्धशतक भारत की तरफ से इस मैच में डेब्यू कर रहे देवदत्त पदिक्कल ने जड़ा अपने करियर का पहला अर्धशतक, पदिक्काल शानदार पारी खेलते हुए।
भारत का चौथा विकेट गिरा
- सरफराज खान 60 गेंदों में 56 रनों की बाडिया पारी खेलकर आउट हुए।
- शोएब बशीर को दूसरा विकेट मिला।
सरफराज खान का अर्धशतक
सरफराज खान ने अपने तीसरे ही मैच में लगाया तीसरा अर्धशतक।
सरफराज खान अपने टेस्ट करियर की बाडिया शुरुवात करते हुए।
भारत का तीसरा विकेट गिरा
- शब्मन गिल 150 गेंदों में 110 रनों की पारी खेलकर बोल्ड आउट हुए।
- जेम्स एंडरसन ने गिल को बोल्ड आउट किया है।
भारत का दूसरा विकेट गिरा
- रोहित शर्मा 162 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर बोल्ड आउट हुए।
- बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को किया बोल्ड और इंग्लेंड को दिलाया दूसरा विकेट।
शुब्मन गिल का शतक
शुब्नेमन गिल ने अपने करियर का चौथा शतक जड़ दिया है।
शुब्मन गिल 134 गेंदों में जड़ा शतक।
TON-up Shubman Gill! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
4⃣th hundred in Tests for him 👌 👌
What a fine knock this has been! 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DiKb1igdv5
रोहित शर्मा का शतक
भारतीये कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर का 12वां शतक जड़ दिया है।
रोहित ने 154 गेंदों में जड़ा शतक।
💯 for Rohit Sharma! 🙌
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
His 12th Test ton! 👏
Talk about leading from the front 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LNofJNw048
200+ सांझेदारी
रोहित शर्मा और शुब्मन गिल की दुसरे विकेट के लिए 200 की सांझेदारी हुई।
2⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 🤝
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
A century partnership for the 2nd wicket 💪
Follow the match ▶️ https://t.co/OwZ4YNtCbQ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Y0mlEd1VN2
Stumps on the opening day in Dharamsala! 🏔️#TeamIndia move to 135/1, trail by 83 runs.
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Day 2 action will resume with Captain Rohit Sharma (52*) & Shubman Gill (26*) in the middle 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNtCbQ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nhUXwzACi4
यह भी पढ़ें – India vs England, Day1 Stumps India 135/1 और England 218/10
Pingback: India Vs England: Live Cricket Score Day 3 - Taaza Article