भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा T20 मैच इंदौर के स्टेडियम में खेला जा रहा है भारत की ओर से कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा जबकि अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान कप्तानी कर रहे हैं इस मैच में विराट कोहली वापस आ रहे हैं और वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देख सकते हैं
India vs Afghanistan 2nd t20
भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरा T20 मैच। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । भारत ने अपनी टीम में दो चेंज किए हैं जिसमें शुबमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर निकाल दिया गया है जबकि उनकी जगह विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है दोनों टीम कुछ इस प्रकार हैं
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
Afghanistan Inning
Powerplay (1-6) अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्ले में 2 विकेट खोकर 58 रन बनाएं जो की एक ताबड़तोड़ शुरुआत मानी जाती है परंतु इस दौरान अफगानिस्तान ने अपने दो अहम विकेट गवा दिए थे। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ सिर्फ 9 गेंद में 14 रन बनाकर रवि बिश्नोई के शिकार बने जबकि कप्तान इब्राहिम जागरण 10 बोलों पर 8 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने।
Middle over (7-15) अफगानिस्तान टीम ने मिडिल ऑर्डर में 3 विकेट गवाकर सिर्फ 58 रन बनाएं इसके बाद उनका ओवरऑल स्कोर 15 ओवर के बाद 5 विकेट गवाकर सिर्फ 109 रन तक पहुंचा था गुलबदीन नायब ने 35 बोलों पर 57 रन बनाए जिनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया इस दौरान एक एक विकेट रवि बिश्नोई और शिवम दूबे ने लिया।
Death over (15-20) अफगानिस्तान टीम ने डेथ ओवरों में 5 विकेट गाकर 63 रंग बनाएं विकेट गंवाकर 63 रन बनाएं जिसमें करीम जनत ने 10 बोर्ड पर 20 रन बनाए और मुजीबुर रहमान ने 9 गेंद पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए जिसकी वजह से अफगानिस्तान टीम एक समान जनक उसको तक पहुंचने में सफल रही अफगानिस्तान के लास्ट ओवर में चार विकेट की बात करने की वजह से स्कोर 180 तक नहीं पहुंच सकता और भारत की ओर से हर्षदीप ने दो विकेट लिए ।
अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए और अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे गुलबदीन नायब ने 35 बोलों पर 57 रन बनाएं और मुजीबुर रहमान की वजह से अफगानिस्तान टीम अंतिम मुगलों में तेज गति से रन बनाने में सफल रहेगी और भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने लिए तीन विकेट और अक्षर पटेल के लिए दो विकेट। और जिसकी वजह से भारत को 173 रन का टारगेट देने में सफल रही
अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 172 रन बनाए और अफगानिस्तान की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे गुलबदीन नायब ने 35 बोलों पर 57 रन बनाएं और मुजीबुर रहमान की वजह से अफगानिस्तान टीम अंतिम मुगलों में तेज गति से रन बनाने में सफल रहेगी और भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने लिए तीन विकेट और अक्षर पटेल के लिए दो विकेट। और जिसकी वजह से भारत को 173 रन का टारगेट देने में सफल रही
Afghanistan Wicket fall
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ 20/1 ओवर 2.2 (c. शिवम दूबे b रवि बिश्नोई )
- इब्राहिम जादरान 53/2 ओवर 5.4 (b अक्षर पटेल)
- अजमतुल्लाह उमरजई 60/3 ओवर 6.5 (b शिवम दूबे)
- गुलबदीन नायब 91/4 ओवर 11.3 (c रोहित शर्मा b अक्षर पटेल)
- मोहम्मद नबी 104/5 ओवर 14.2 (c रिंकू सिंह b रवि बिश्नोई )
- नजीबुल्लाह जादरान 134/6 ओवर 17.1 ( b अर्शदीप सिंह)
- करीम जनत 164/7 ओवर 19.1 (c अक्षर पटेल b अर्शदीप सिंह)
- नूर अहमद 170/8 ओवर 19.5 ( c कोहली b अर्शदीप सिंह)
- मुजीब उर रहमान 171/9 ओवर 19.5 ( ro जीतेश शर्मा/अर्शदीप सिंह)
- फजलहक फारूकी 172/10 ओवर 19.6 ( ro यशस्वी जयसवाल)
भारत Inning
Up, Up and Away!
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Three consecutive monstrous SIXES from Shivam Dube 🔥 🔥🔥#INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3y40S3ctUW
LoPowerplay (1-6) भारत में पावर प्ले में दो विकेट गवाकर 69 रन बनाएं जबकि पहले ही खबर में रोहित शर्मा जीरो रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ छोड़कर एक तेज शुरुआत दी उसके बाद पावर प्ले के अंतिम ओवर में विराट कोहली का विकेट गिर गया और अफगानिस्तान की ओर से पहला विकेट फजलहक फारूकी ने लिया और दूसरा विकेट विराट कोहली का नवीन-उल-हक लिया
Middle over (7-15) भारत ने मेडल ओवर में 101 रन बनाए जिसमें भारत है सिर्फ दो विकेट हुआ है और भारत की ओर ताबड़ तोड़ बैटिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 6 चौक की मदद से 6 छक्के और 7 चाको की मदद से 34 गेंद पर 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और शिवम दुबे ने 4 छक्के और 5 चाको की मदद से 30 बोलों पर ताबड़तोड़ 63 रन की पारी के लिए जिसकी वजह से भारतीय टीम को आसानी से जीत की प्राप्ति हुई और अफगानिस्तान की ओर से करीम जानत ने दो विकेट लिए।
Overall Scorecard
भारत बनाम अफगानिस्तान दूसरे T20 मैच में भारत ने 15.4 ओवर में 173 रन बनाकर इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया और इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर रहे हैं यशस्वी जयसवाल जिन्होंने 34 गेंद पर 68 रन बनाए और शिवम दुबे जिन्होंने एक विकेट और 30 बोलों पर 63 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अक्षर पटेल मिला मैन ऑफ द मैच का किताब और इस सीरीज में भारतीय टीम अब दो जीरो से विजय है अब इसका अंतिम T20 मैच बेंगलुरु के स्टेडियम में खेला जाएगा
India Wicket Fall
- रोहित शर्मा 5/1 ओवर 0.5 ( b फजलहक फारूकी )
- विराट कोहली 62/2 ओवर 5.3 (c इब्राहिम जादरान b नवीन-उल-हक)
- यशस्वी जयसवाल 154/3 ओवर 12.3 ( c रहमानुल्लाह गुरबाज़ b करीम जनत)
- जीतेश शर्मा 156/4 ओवर 12.6 ( c मोहम्मद नबी b करीम जनत)
For his bowling figures of 2/17, Axar Patel is adjudged Player of the Match as #TeamIndia win the 2nd T20I by 6 wickets.
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
Scorecard - https://t.co/CWSAhSZc45 #INDvAFG@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ectnmGEfN7