IDFC FIRST Bank Test Series भारत बनाम इंग्लैंड पहला टैस्ट मैच राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया
भारत के साथ इंग्लैंड का पहला टेस्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत तो करारी हार मिली है।
इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप की 196 रनों की पारी के कारण इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया।
भारतीय टीम 231 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी लेनी 202 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें टॉम हार्टले ने 7 विकेट लिए और भारत को पहले टेस्ट मैच में 28 रनों से करारी हार मिली।
It came right down to the wire in Hyderabad but it's England who win the closely-fought contest.#TeamIndia will aim to bounce back in the next game.
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OcmEgKCjUT
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे दिन का खेल
Day 4 Session 1
- इंग्लैंड टीम ने पहले सेशन में 104 रन बनाएं हैं
- इस सेशन में इंग्लैंड टीम ने चार विकेट गवाए हैं
- इंग्लैंड टीम लंच ब्रेक से पहले ही 420 रन पर ऑल आउट हो गई है।
- इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने 196 रन की पारी खेली है
- इंग्लैंड टीम ने 230 रन की बढ़त ली है और भारतीय टीम को 231 रन का टारगेट दिया है
- भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट, रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा ने एक एक विकेट लिया है।
Day 4 Session 2
- भारतीय टीम ने इस सेशन में बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए, जबकि तीन विकेट गंवाए भी है।
- भारत की ओर से फिलहाल केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर खड़े हुए हैं
- भारत की ओर से गिरने वाले विकेट रोहित शर्मा, शुभम गिल और यशस्वी जयसवाल है।
- भारतीय टीम टीम को जीत के लिए 136 रन की दरकार है।
- इंग्लैंड टीम की ओर से टॉम हार्टली ने 3 विकेट लिए हैं।
Day 4 Session 3
- भारतीय टीम ने इस सेशन में बैटिंग करते हुए 107 रन बनाए, जबकि 7 विकेट गंवाए भी है।
- भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 39 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन बनाए है।
- इंग्लैंड टीम की ओर से टॉम हार्टली ने 7 विकेट लिए हैं।
- भारत इंग्लैंड से 28 रनों से हराया।
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन के खेल समाप्ति पर इंग्लैंड टीम का स्कोर 77 ओवर में छह विकेट गवाकर 316 रन है अब इंग्लैंड टीम भारत टीम से 126 रन आगे चल रही है जबकि इंग्लैंड की ओर से ओली पोप 148 रन बनाकर और रेहान अहमद 16 बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं
Day 3 Session 1
- भारत ने आज के दिन की शुरुआत होते 15 रन के अंदर अंदर ही तीन विकेट गवा दिए।
- इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मौका मिला और उन्होंने लंच ब्रेक के समय तक एक विकेट गवाकर 89 रन बना दिए।
- बेन डॉकेट 38 रन बनाकर और ओली पोप 16 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं।
- इंग्लैंड का गिरने वाला एकलौता विकेट रविचंद्र अश्विन ने झटका है।
भारत लंच ब्रेक से पहले ही 436 रन पर ऑल आउट हो गया है इसकी वजह से भारत को 190 रन की बढ़त मिली है आज के दिन रवींद्र जडेजा ने 86 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 44 रन बनाकर पारी को 446 रन तक लेकर गए हैं।
इंग्लैंड टीम ने लंच ब्रेक तक 89 बनाने में सफल रही है जबकि उन्होंने सिर्फ एक विकेट गवाया है, यह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन है।
Day 3 Session 2
- इंग्लैंड टीम ने इस सेशन में 4 विकेट गवाकर 83 रन बनने है।
- फिलहाल क्रीज़ पर ओली पोप और बेन फॉक्स खरीद पर खड़े हुए हैं।
- भारत की ओर से इस सेशन में चार विकेट ली गई है।
- जिनमें से दो विकेट जसप्रीत बुमराह और एक-एक विकेट रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा ने ली है।
टी ब्रेक तक इंग्लैंड टीम का स्कोर 42 ओवर में पांच विकेट गा कर 172 रन है। इंग्लैंड टीम अभी भी भारत टीम से 18 रन पीछे चल रही है।
भारतीय टीम अभी बहुत अच्छी पोजीशन में खड़ी हुई है अगर इंग्लैंड टीम को इस टेस्ट मैच में कम बैक करना है तो काफी कड़ी मुश्कत करनी पड़ेगी।
Day 3 Session 3
- इंग्लैंड में तीसरे सेशन में धमाकेदार बैटिंग करते हुए सिर्फ एक विकेट दबाकर ताबड़तोड़ 144 रन बना दिए हैं
- इंग्लैंड टीम का एक विकेट बैन फोक्स के रूम में गिरा है बेन फॉक्स 34 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने है।
भारत बनाम इंग्लैंड दुसरे दिन का खेल
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 7 विकेट पर 421 रन है रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर और अक्सर पटेल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं भारत इंग्लैंड से 175 रन आगे चल रहा है।
Day 2 Session 1
Stumps on Day 2 in Hyderabad! 🏟️#TeamIndia move to 421/7, lead by 175 runs 🙌
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
See you tomorrow for Day 3 action 👋
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/sul21QNVgh
- भारतीय टीम ने पहले सेशन में तीन विकेट गंवाकर 103 रन बनाए हैं
- आज की दिन की शुरुआत होते ही पहले ही और में यशस्वी जयसवाल 80 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने।
- उसके बाद दूसरे विकेट के रूप में शुभम गिल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए।
- इसके बाद केएल राहुल और श्रेया अय्यर क्रीज़ पर खड़े हुए हैं।
- जबकि इंग्लैंड की ओर से जो रूट और टॉम हार्टली को एक-एक विकेट मिला है।
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 50 ओवर में 222 रन पर 3 विकेट है खेल राहुल 55 रन बनाकर और श्रेया अय्यर 34 रन बनाकर फ्रिज पर खड़े हुए हैं भारत इंग्लैंड से 24 रन पीछे चल रही है
Day 2 Session 2
- भारत ने दूसरे सेशन में दो विकेट गंवाकर 87 रन बनाएं।
- भारत की ओर से अभी रविंद्र जडेजा और श्रीकर भरत क्रीज़ पर खड़े हुए हैं।
- इस सेशन में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का विकेट गिरा।
- जबकि इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया है।
टी ब्रेक तक भारत का स्कोर भारत का स्कोर 309 रन पर पांच विकेट है रविंद्र जडेजा 45 रन बनाकर और श्रीकर भरत 9 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं भारत इंग्लैंड से 63 रन आगे चल रहा है।
Day 2 Session 3
- भारत ने तीसरा सेशन में दो विकेट गंवाकर 112 रन बनाएं।
- भारत की ओर से अभी रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल खरीद पर खड़े हुए हैं।
- भारत ने श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन का विकेट गवाए।
- दुसरे सेशन में इंग्लैंड की तरफ से विकेट लेने वाले जो रूट एक लोते गेंदबाज़ है।
भारत का स्कोर 7 विकेट पर 421 रन है
4⃣0⃣0⃣ up with a delightful @imjadeja boundary 👏👏#TeamIndia extend the lead to 157 runs 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 26, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OAL2xEwume
India 1st Inning
- रोहित शर्मा 27 गेंदो पर 24 रन
- यशस्वी जयसवाल 74 गेंदो पर 80 रन
- शुबमन गिल 66 गेंदो पर 23 रन
- केएल राहुल 123 गेंदो पर 86 रन
- श्रेयस अय्यर 63 गेंदो पर 35 रन
- रविंद्र जडेजा 155 गेंदो पर 181 रन ( नाबाद )
- श्रीकर भरत 81 गेंदो पर 41 रन
- रविचंद्रन अश्विन 11 गेंदो पर 1 रन
- अक्सर पटेल 62 गेंदो पर 35 रन ( नाबाद )
England Bowling
- मार्क वुड ने 13 ओवरों में 43 रन दिए
- टॉम हार्टले ने 25 ओवरों में 154 रन देकर 2 विकेट लिए
- जैक लीच ने 25 ओवरों में 54 रन देकर 1 विकेट लिए
- रेहान अहमद ने 23 ओवरों में 105 रन देकर 1 विकेट लिए
- जो रूट ने 24 ओवरों में 77 रन देकर 2 विकेट लिए
भारत बनाम इंग्लैंड पहले दिन का खेल
दोनों टीमों की Playing XI कुछ इस प्रकार हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
Here's #TeamIndia's Playing XI for the 1st Test! 💪
— BCCI (@BCCI) January 25, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/7DMdjGaU6z
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच
A massive series starts here! 💪
— England Cricket (@englandcricket) January 25, 2024
We win the toss and bat first in Hyderabad 🏏
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | @IGCom
इंग्लैंड बल्लेबाजी
Day 1 Session 1
- इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं।
- जैक क्रॉली 35 रन बनाकर और बेन डकेट 20 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
- रूट 18 रन बनाकर और जॉनी बेयरस्टो 34 रन बनाकर नाबाद है।
- जबकि भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट और रवींद्र जडेजा ने 1 विकट लांच ब्रेक तक लिया है।
Day 1 Session 2
- इंग्लैंड टीम के दूसरे सेशन की शुरुआत में जल्दी 2 विकेट गवा दिए जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम की रन गति धीरे हो गई थी।
- इंग्लैंड टीम ने 5 विकेट गवाकर 107 रन बनाए, इंग्लैंड टीम के लिए यह सेशन बहुत खराब रहा है।
- भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने दो दो विकेट लिया जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया है।
- जिसकी बदौलत इंग्लैंड का स्कोर टी ब्रेक तक 215 पर 8 विकेट है।
Day 1 Session 3
इस सेशन में कुल 150 रन बने और 3 विकेट गिरे है। इंग्लैंड टीम के 2 विकेट गिरे जबकि भारत टीम का 1 विकेट गिरा। भारत ने इस सेशन में 1 विकेट गवाकर 119 बनाए।
- इंग्लैंड टीम ने 64.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है।
- इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा बैंक स्टॉक ने 70 रन बनाए हैं।
- जबकि भारत की ओर से सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।
भारतीय बल्लेबाजी
- भारत टीम ने 23 ओवर में 1 विकेट गवाकर 119 रन बना दिए है।
- यशस्वी जयसवाल 76 रन और शुबमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद है जबकि इंग्लैंड की ओर से 1 विकेट जैक लीच ने जिया था।
England First Inning
- जैक क्रॉली 40 बालों पर 20 रन
- बेन डकेट 39 बालों पर 35 रन
- ओली पोप 11 बालों पर 1 रन
- जो रूट 60 बालों पर 29 रन
- जॉनी बेयरस्टो 58 बालों पर 37 रन
- बेन स्टोक्स 88 बालों पर 70 रन
- बेन फोक्स 24 बालों पर 4 रन
- रेहान अहमद 18 बालों पर 13 रन
- टॉम हार्टले 24 बालों पर 23 रन
- मार्क वुड 24 बालों पर 11 रन
- जैक लीच 3 बालों पर 0 रन नाबाद
India Bowling
- जसप्रीत बुमराह ने 8.3 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए
- मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 28 रन दिए
- रविचंद्रन अश्विन ने 21 ओवरों में 68 रन देकर 3 विकेट लिए
- रवींद्र जडेजा ने 18 ओवरों में 88 रन देकर 3 विकेट लिए
- अक्षर पटेल ने 13 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए
India 1st Inning
- रोहित शर्मा 27 बालों पर 24 रन
- यशस्वी जयसवाल 70 बालों पर 76 रन
- शुबमन गिल 43 बालों पर 14 रन
England Bowling
- मार्क वुड ने 2 ओवरों में 9 रन दिए
- टॉम हार्टले ने 9 ओवरों में 63 रन दिए
- जैक लीच ने 9 ओवरों में 24 रन देकर 1 विकेट लिए
- रेहान अहमद ने 3 ओवरों में 22 रन दिए