गेमिंग के दीवानों के लिए Asus का तोफा, जल्द लॉन्च होगा Asus Rog Phone 8, बेहतरीन फीचर वाला ये फ़ोन जानो डिटेल

Asus Republic of Gamers लेकर आ रही है एक धमाकेदार डील। यह मोबाइल फोन इसी वर्ष कर रहा है अपना Asus Rog phone 8 सीरीज लॉन्च। हम आपको बताएंगे Asus Rog phone 8 के बारे में इस मोबाइल फोन में आपको देखने को मिलेंगे दो डिजाइन पहले डिजाइन रेबल ग्रे कलर में देखने को मिलेगा और दूसरा डिजाइन फैंटम ब्लैक कलर में देखने को मिलेगा यह मोबाइल फोन 2024 के जनवरी माह में रिलीज हो रहा है

Asus Rog Phone 8 Signification

Asus Rog Phone 8

हम आपको इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में बता देते हैं जैसे कि यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है और यह ROGUI की अपडेट के साथ आ रहा है इसका वजन 225 ग्राम के लगभग देखने को मिलेगा और यह फोन अपने दो वेरिएंट के साथ लॉन्च हो रहा है पहले वेरिएंट 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा और दूसरा वेरिएंट 16 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ मिलेगा और इसके अलावा 5G नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है इस फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर की फैसिलिटी भी दी गई है

Display

Asus Rog Phone 8

अब बात कर लेते हैं इसकी डिस्प्ले के बारे में यह मोबाइल फोन 6.78 इंच फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आ रहा है और इसकी डिस्प्ले SAMSUNG Flexible AMOLED Corning Gorilla Glass Victus 2 सुरक्षा के साथ मिलेगी।इस मोबाइल में 2500 nits peak की ब्राइटनेस देखने को मिलेगी इसके साथ आपको 120 Hz से लेकर 165 Hz तक का रिफ्रेश रेट बढ़ाने की सुविधा मिल रही है और इसके अलावा Always on display भी सपोर्ट करती है

Camera

अब बात कर लेते हैं इसके कैमरा के बारे में सबसे पहले बात करते हैं रियल कैमरा के बारे में इसका रियर कैमरा तीन कैमरा में विभाजित है इसमें तीन कमरे दिए गए हैं पहला कैमरा में रियर कैमरा है जो की 50 मेगापिक्सल Sony® IMX890 है और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो 3 गुना ऑप्टिकल जूम कर सकता है और इसके अलावा सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है 

Asus Rog Phone 8

यह मोबाइल फोन 8k@24fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इसके अलावा स्लो मोशन मे 4K@120 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और इस मोबाइल में एक और फैसिलिटी दी गई है वीडियो रिकॉर्ड करते समय आप इसमें फोटो भी खींच सकते हैं इसके अलावा रियर कैमरा के लिया LED फ़्लैश दी गई है जबकि सामने वाले कैमरा के लिए स्क्रीन फ़्लैश इंतजाम किया गया है

Processor

अब बात करेंगे Asus Rog phone 8 के प्रोसेसर के बारे में इसका प्रोसेसर snapdragon 8 gen 3 पर आधारित है जो की गेमिंग के लिए एक तगड़ा प्रोसेसर माना जाता है इसके साथ इसको ऑक्टा कोर सीपीयू की प्रोटेक्शन दी गई है जो इसके प्रोसेसर को और भी तगड़ा कर देता है

Asus Rog Phone 8

Charger and battery

अब बात कर लेते हैं इसकी बैटरी के बारे में इस मोबाइल फोन में 5500 mAh की बैटरी दी गई है जिसको 65 वोट का चार्जर सपोर्ट करता है इस मोबाइल फोन में यूएसबी टाइप सी का पार्ट दिया गया है

Asus Rog phone 8 vs Rog phone 7

Asus Rog Phone 8

अब इसकी तुलना अब इसके पिछले फोन के साथ करके देखते हैं Asus Rog phone 7 के साथ जैसे कि आप जानते हैं इस फोन में आपको snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है लेकिन asus rog phone 7 मोबाइल फोन में आपको snapdragon 8 gen 2 का प्रोसेसर दिया गया था कैमरा क्वालिटी लगभग एक सी है इस मोबाइल फोन में उसके कंपैरिजन में काम बैटरी देखने को मिली है Asus Rog phone 8 में 5500 mAh की बैटरी दी गई है जबकि Asus Rog phone 7 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है

Asus Rog phone 8 competitor

अब इसके कंपटीशन के बारे में बात करते हैं इसका कंपटीशन हो सकता है Samsung Galaxy s24 ultra से वह भी हाल ही में लांच होने वाला है उसे फोन का प्रोसीजर snapdragon 8 gen 3 का है जो कि इस फोन का भी है वह फोन 120000 से 140000 के बीच में देखने को मिलेगा जबकि यह मार्केट में 90000 से 95000 के बीच में देखने को मिलेगा देखने वाली बात है की कौन मार्केट में ज्यादा पकड़ बनाने में कामयाब रहेगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop