भारत की सबसे ज्यादा लोक प्रिय बाइक्स में से Royal Enfield की बाइक्स भी एक है। रॉयल एनफील्ड अब भारत में अपनी नई Royal Enfield Classic 650 को मार्किट में उतारने जारे है।
Royal Enfield Classic 650 Launch Date
Royal Enfield Classic 650 को 30 मार्च 2024 को रिलीज करने की तैयारी है, और इसकी कीमत की बात करे तो यह बाइक ₹3.2 लाख में मिलने वाली है।
Royal Enfield Classic 650 Engine
Royal Enfield Classic 650 की इंजन क्षमता की बात करे तो इसमें हमें 648 CC का पैरलल ट्विन इंजन जो को 47 हॉर्सपावर 52 Nm टॉर्क बनाने की क्षमता रखता है। यह इंजन एयर और ऑयल कोल्ड, BS6 एम्मीशन नॉर्म्स, एक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है।
इस बाइक में स्मूथ और रिस्पॉन्सिव फॉर्मेंस मिलती है जो की शहरों और हाईवे की राइडिंग के लिए बहुत बड़ियां है।
Royal Enfield Classic 650 Features
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में बहुत से बेहतरीन और न्यू फीचर देखने को मिलने वाले है और उन्ही में से कुछ फीचर यह भी है।
डिजाईन: इसके डिजाईन की बात करे तो यह दिखने में क्लासिक 350 जैसी ही है। जिसमें हमें सर्कुलर हेडलैंप, मिनिमलिस्टिक-लुकिंग फ्यूल टैंक और ब्रॉड-चेस्टेड राइडिंग एरगोमिक्स देखने को मिलता है।
इंजन: इसमें हमें 649 cc जिसमें पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलता है, और बिलकुल पुराने मॉडल्स के साथ मिलता जुलता ही डिजाईन है, जो की 47 PS और 52 Nm का टार्क बनाता है।
ट्रांसमिशन: मैन्युअल
ब्रेक्स: इसमें दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलती है और साथ में डबल चैनल ABS के साथ मिलती है।
लाइटिंग: LED हैडलैंप और भी बहुत सारी एसेसरीज के साथ आता है।
कीमत: इस बाइक को एक्स शोरूम कीमत ₹ 3.2 लाख है।
ऐसे में और भी बहुत सारे फीचर्स रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में देखने को मिलने वाले है और अभी तक की वायरल न्यूज में दिखाया जा रही लुक को देखें तो यह बाइक भी रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स को तरह ही लोगों के मन को जीतने वाली ही है।
यह भी पढ़े – Royal Enfield Shotgun 650: खतरनाक फीचर साथ लॉन्च होगा Royal Enfield का यह बाइक…
Royal Enfield Classic 650 Average
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की एवरेज की बात करें तो इसमें काफी बड़ा इंजन होने की वजह से इसकी एवरेज काम ही रहने वाली है। अभी तक आई रिपोर्ट्स और न्यूज़ आर्टिकल के माने तो इसकी एवरेज 23 kmpl होने वाली है।
Royal Enfield Classic 650 Top Speed
अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी टॉप स्पीड को लेकर कोई इनफॉरमेशन शेयर नहीं की गई है। लेकिन रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक से कंपेयर करें तो इसकी टॉप स्पीड भी ऑलमोस्ट 160 kmph से लेकर 170 kmph और रहने वाली है।
Royal Enfield Classic 650 Comparision with other Royal Enfields
Aspect | Royal Enfield Classic 350 | Royal Enfield Classic 650 | Royal Enfield Interceptor 650 |
---|---|---|---|
Engine Capacity | 349.34cc | 647.95cc | 647.95cc |
Power Output | 20.21 PS | – | 47.4 PS |
Price | Rs. 1.93 Lakh | Rs. 3.20 Lakh (estimated) | – |
Braking System | Drum brakes | Disc brakes | Disc brakes |
Notable Features | Retro design, J-series engine | Pro-Spec Easy Brake, Vesrah Brake Pads, Adjustable Aluminum Brake Pedal | Refined engine, linear power delivery |
यहां ऊपर दिए गए टेबल में कंपैरिजन किया है जिसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, क्लासिक 650 और इंटरसेप्टर 650 मॉडल की इंजन कैपेसिटी, पावर आउटपुट, ब्रेकिंग सिस्टम और भी बहुत से फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है।
FAQ about Royal Enfield Classic 650
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की इंजन कैपेसिटी क्या है?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 मैं हमें 647 cc एयर ऑयल कोल्ड इंजन के साथ मिलता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की लॉन्च तारिक क्या है?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 30 मार्च 2024 को लॉन्च होते हुए देखा जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड 650 में क्या कलर ऑप्शन मिलते हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में बहुत सी वेराइटी कलर ऑप्शंस देखने को मिलती हैं जैसे केली ग्रीन, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, ब्लैक राय, सनसेट स्ट्रिप, मार्क टू और कैन्यों रेड जैसे कलर विकल्प मिलते है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की माइलेज क्या है?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की 23 किलोमीटर प्रति लीटर एवरेज होने की उम्मीद है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक की कीमत क्या है?
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 की प्रिंस लगभग ₹3.20 लाख इंडिया में होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े
Thanks for your article. It is quite unfortunate that over the last 10 years, the travel industry has already been able to to tackle terrorism, SARS, tsunamis, flu virus, swine flu, plus the first ever entire global economic collapse. Through it all the industry has really proven to be powerful, resilient along with dynamic, discovering new ways to deal with hardship. There are often fresh complications and opportunity to which the marketplace must yet again adapt and answer.