Xiaomi कंपनी के द्वारा अगली स्मार्टफोन सीरीज xiaomi 14 जल्द ही भारत में देखने को मिलने जा रही है यह सीरीज काफी बेहतरीन और लाजवाब फीचर अपने स्मार्टफोन में दे रही है
Xiaomi स्मार्टफोन कंपनी अपनी नई सीरीज भारत में Xiaomi 14 के नाम से आ रही है इस सीरीज में तीन फोन के वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं
Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra काफी बाडिया फीचर दे रहा है यह सीरीज चीन में सबसे पहले रिलीज कर दी गई है वहां पर इस मोबाइल के दो वेरिएंट लॉन्च कर दिए गए हैं Xiaomi 14 series का स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra अभी चीन में रिलीज नहीं किया गया है Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को कुछ दिनों के बाद लांच किया जायेगा।
When Xiaomi 14 Series Launch in India?
Xiaomi सीरीज अभी कंपनी के द्वारा अनाउंसमेंट नहीं की गई है परंतु अफवाहों से पता चला कि यह सीरीज 25 फरवरी 2024 से सेल होना शुरू हो सकती है इस मोबाइल का प्राइस आपको 45000 से 50000 के बीच में देखने को मिल सकता है
यह भी पढ़ें – Honor X9b Price and Specifications: हॉनर X9b 108 MP कैमरे के साथ किया लॉन्च…
What are the Specifications of Xiaomi 14?
हम आपको बताने वाले हैं xiaomi 14 के कुछ बेहतरीन फीचर के बारे में जो अभी तक मार्केट में नहीं देखने को मिले है, यह कुछ अनोखे फीचर आपको स्मार्टफोन में देने वाला है जान लेते हैं कि इसकी पिक्चर कैसे होने वाले हैं।
- 6.36″ Amoled display
- Triple Camera Setup
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor
- 32 MP Selfie Camera
- Based on Android 14 with Hyper OS
- 188 Grams weight
- 4610 mAh battery
- 5G Network Support
- Storage Type UFS 4.0
Display & Design
- इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.36″ इंच की होने वाली है
- इस स्मार्टफोन में आपको Amoled डिस्पले पैनल देखने को मिल रहा है
- इस स्मार्टफोन में आपको 120 hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल रहा है।
- स्मार्टफोन में आपको HDR 10+ का सपोर्ट देखने को मिल रहा है
- Xiaomi 14 स्मार्टफोन का डिजाइन कुछ इस प्रकार होने वाला है 152.8 x 71.5 x 8.2 mm
- इस स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम है।
- इस स्मार्टफोन में punch hole डिस्प्ले भी मिल रही है।
- Xiaomi 14 स्मार्टफोन में आपको in display fingerprint सेंसर देखने को मिलेगा, इसके अलावा इसमें Gyroscope का फीचर डाला गया है।
यह भी पढ़ें – न्यू मोबाइल फ़ोन जो 2024 फरवरी में आते ही मचा देंगे धमाल, जानिए क्या होगी कीमत
What is the Camera Quality of Xiaomi 14 Smartphone?
- स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है
- इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 108 MP का वाइड एंगल कैमरा है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 5 MP ultra wide angle कैमरा है, मैक्रो कैमरा 2 MP का दिया गया है
- इसके अलावा इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे फीचर मिल रहे हैं।
- इस स्मार्टफोन में आपको 8k@24 Fps तक वीडियो रिकॉर्ड भी मिल रहा है
- इस स्मार्टफोन में आप 4k@30 FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
- Xiaomi 14 स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 32 MP का है
- जिसमें आप Full HD तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं
- इस स्मार्टफोन में आपको LED Flash का ऑप्शन भी दिया गया है
- इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन में डुअल वीडियो रिकॉर्ड का पिक्चर भी दिया गया है
- इस स्मार्टफोन में आपको स्टूडियो स्पीकर का भी फीचर दिया गया है
How much Battery backup in Xiaomi 14?
- इसमें आपको 4610 mAh की बैटरी बैकअप दिया गया है
- इसके बॉक्स में आपको 91w का फास्ट चार्ज देखने को मिलेगा, जो आपके स्मार्टफोन को 0 से 100% मात्रा 31 मिनट में कर देगा।
- इस स्मार्टफोन में आपको चार्जिंग पोर्ट Type C दिया गया है
- इस स्मार्टफोन में आपको Type-C ऑडियो जैक भी मिल रहा है
What is the Performance & Processor of Xiaomi 14?
- इस स्मार्ट फ़ोन में आपको Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
- यह प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है
- इस स्मार्टफोन में आपको CPU Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520) की प्रोटेक्शन देखने को मिल रही है
- इस प्रोसेसर का GPU Aderno 750 पर आधारित है।
- यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है और इस स्मार्टफोन में Hyper OS का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल रहा है।
- स्मार्टफोन में आपको 8 GB RAM और 256 GB ROM का स्टार्टिंग फोन देखने को मिल रहा है
यह भी पढ़ें –
Oppo Reno 11 5G Price, Features – कमाल के फीचर्स से लैस है ओप्पो रेनो 11 5G
Samsung Galaxy S24 Series Launch- पहला Ai कैमरा जो की iPhone को भी पीछे छोड़ देगा
Samsung Galaxy S24 Ultra धाकड़ फीचर के साथ होगा लॉन्च, 200 MP कैमरा और भी बहुत कुछ…