गेमिंग यूजर्स के लिए दमाकेदार फोन लॉन्च होने जारा है, Oneplus 12 में ऐसे फीचर्स की आप जानकर हैरान हो जाएंगे

Oneplus की तरफ से Oneplus 12 लॉन्च होने वाला है ब्रांड न्यू सीरीज। इस सीरीज में OnePlus लेकर आ रहा है दो मोबाइल फोन जिसमें पहले फोन OnePlus 12 और दूसरा फोन OnePlus 12 R आ रहा है हम इस ब्लॉग में बात करेंगे OnePlus 12 के बारे में कि यह फोन क्या-क्या फीचर लेकर आ रहा है 

Oneplus 12 Launch in India

अब हम बात कर लेते हैं OnePlus 12 कब लॉन्च हो रहा है यह मोबाईल फोन हम सब को मार्केट में 23 जनवरी को देखने को मिल रहा है बाकी खबरों के अनुसार और इसका मूल्य 50,000 से 55,000 रुपए के बीच देखने को मिल सकता है

Oneplus 12 Signification

  • यह मोबाइल फोन 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज लेकर आ रहा है
  • यह मोबाईल फोन 5G network को सपोर्ट है
  • यह मोबाईल फोन 2 सिम डाली जा सकती है
  • यह मोबाइल फोन Oxygen OS के अपडेट के साथ आ रहा है
  • यह मोबाइल फोन andriod 14 पर निधारित है
  • इस मोबाइल फोन मूल्य 50,000 से 55,000 के बीच देखने को मिलेगा।
  • इस मोबाइल फोन में HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है।
  • इस मोबाइल फोन में audio jack Type C भी दिया गया है
  • इस मोबाइल फोन में इन स्क्रीन finger print sensor भी दिया गया है
  • ​इस मोबाइल फोन में stereo speaker भी दिया गया है
  • यह मोबाइल फोन water resistant और dust proof के साथ आ रहा है

Design

अब बात कर लेते हैं इसके डिजाइन के बारे में यह मोबाइल फोन की लंबाई 164.3 mm है और इसकी चौड़ाई 75.8 mm है और इस मोबाइल फोन की मोटाई 9.1 mm है और इसके साथ गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी गई है और कुल मिलाकर यह फोन 220 ग्राम का देखने को मिलेगा और इस मोबाइल फोन में तीन कलर के वेरिएंट मजूद हैं जिसमें कलर ब्लैक, सिल्वर और ग्रीन के वेरिएंट डाले गए हैं

डिस्प्ले

अब बात कर लेते हैं OnePlus 12 की डिस्प्ले के बारे में इसकी डिस्प्ले 6.82 इंच की है जिसे हम 16.87cm की बोल सकते हैं और यह डिस्प्ले Amouled में देखने को मिलेगी इसके साथ 120hz का रिफ्रेश रेट मिल रहा है और 600 nits peak की ब्राइटनेस दिखने को मिलेगी और साथ में यह मोबाइल फोन दे रहा है Bezel-less के साथ punch hole डिस्पले दी जा रही है।

Oneplus 12

बैटरी

OnePlus 12 लेकर आ रहा है 5400 mAh का बैटरी बैकअप जिसके साथ हमें मिलेगा 100w फास्ट चार्जिंग दिया हुआ है और यह चार्जर 0% से 100% सिर्फ 26 min में करता है और इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है जो 0% से 100% सिर्फ 55 मिनट में कर देता है यह मोबाइल फोन यूएसबी टाइप सी के पार्ट को सपोर्ट करता है जिससे आप आसानी से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।

प्रोसेसर

अब बात कर लेते हैं इसके प्रोसेसर के बारे में OnePlus 12 लेकर आ रहा है Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 का एक तगड़ा प्रोसेसर जो गेमिंग को ले जाता है एक नेक्स्ट लेवल पर इसके साथ ऑक्टा कोर की प्रोटेक्शन दी गई है जो इसको बना देती है गेमर के लिए बहुत लाभदायक यह एक पूरा गेमिंग फोन है जिसमें Ultra HD और HDR गेमिंग एक्सपीरियंस किया जा सकता है।

Oneplus 12

Camera Quality in Detail

Rear camera

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं इस मोबाईल फोन के रियर कैमरा के बारे में इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है और दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और तीसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है इसके अलावा इसमें एक एलइडी फ्लैश का ऑप्शन दिया गया है जो रात के समय फोटो खींचने में मदद करेगा और इस कैमरा में 8K@24 FPS तक आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं

Front camera

अब हम बात कर लेते हैं इस मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरा के बारे में इसमें फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है इसमें स्क्रीन फ्लैश का ऑप्शन भी दिया गया है और इस कैमरा में 4k@30 FPS तक आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसमें एक और फीचर डाला गया है जिसमें आप ड्यूल वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं इसका मतलब है आप फ्रंट कैमरा के साथ-साथ बैक कैमरा दोनों की एक साथ वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

Oneplus 12

OnePlus 12 vs OnePlus 11

अब बात कर लेते हैं इसके कंपैरिजन के बारे में सबसे पहले हम इस मोबाइल फोन का कंपैरिजन इसके पिछले वेरिएंट से करेंगे जो है OnePlus 11 जिसमें आपको देखने को मिल रहा है Snapdragon 8 gen 2 का प्रोसीजर जबकि इस मोबाइल फोन में आपको Snapdragon 8 gen 2 का प्रोसेसर देखने को मिल रहा है 

कैमरा में भी यह फोन उससे ज्यादा बढ़िया कैमरा प्रोवाइड कर रहा है देखा जाए तो पिछले फोन के मुकाबले OnePlus 12 फोन बड़ी स्क्रीन, बढ़िया कैमरा और ज्यादा mAh वाली बैटरी प्रोवाइड कर रहा है इसके अलावा 256 GB की स्टोरेज भी दे रहा है जबकि OnePlus 11 मोबाइल फोन 128 GB की ही स्टोरेज दे रहा है

Oneplus 12

Competitors

अब बात कर लेते हैं इसकी तुलना के बारे में मार्केट में इसका एक मोबाइल फोन कांटा बन सकता है। IQOO 12 5G फोन वो है  यह दोनों ही फोन Snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर दे रहे हैं लेकिन OnePlus 12 डिस्प्ले साइज 6.82 इंच दे रहा है जबकि इक का मोबाइल 6.78 इंच का डिस्प्ले दे रहा है और दूसरी विशेषता इसकी यह है कि यह मोबाइल फोन इस के मुकाबले में बढ़िया कैमरा दे रहा है

जहां पर उसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल से फोटो खींचना है जबकि OnePlus 12 का कैमरा 32 मेगापिक्सल में फोटो खींचता है और बैटरी के मामले में भी यह फोन बाजी मार रहा है और OnePlus का यह मोबाईल फोन उसे फोन के मुकाबले में थोड़ा सस्ता देखने को मिल सकता है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
iQOO Neo9 Pro Pre-Book Starts MG eHS Plug in Hybrid all detail Hero Mavrick 440 Expected Launch Detail Ducati Scrambler Cafe Racer Asus Zenbook 14 OLED Gaming Laptop